प्याज का रस बालों के लिए कितना जरुरी है? प्याज रस बालों में लगाने के फायदे? How to apply onion juice on hair in Hindi? Benefits of applying onion juice on hair in Hindi?
प्याज़ का रस बाल में लगाने से बाल झड़ना बंद हो जाते हैं। बालों का झड़ना बंद कैसे करें घरेलू उपाय जानना चाहिए। यह एक बहुत ही सरल उपाय है । पर इसे करने से बहुत सारे लोग डरते भी हैं।
प्याज के रस में एंटी माइक्रोबियल और एंटी बैक्टिरियल गुण पाए जाते हैं। जो बालों की समस्या को खत्म करते है । यह बहुत ही असरदार और सस्ता उपाय है।
प्याज के रस से किसी भी तरह के साइड इफेक्ट नहीं होते । चलिए तो जानते हैं आज का बेस्ट हेयर केयर टिप्स में प्याज के फायदे।
ये भी पढ़ें –
> बालों को घना बनाने के लिए क्या खाना चाहिए
प्याज रस बालों में लगाने के फायदे और उपाय
1. प्याज के रस से एलोपेसिया ( यह बाल झड़ने की बीमारी है) को ठीक किया जा सकता है । बालों को स्वस्थ और मजबूत बनाने के लिए प्याज का रस फायदेमंद है।
2. प्याज के रस में सल्फर अधिक मात्रा में पाया जाता है । प्याज के रस को स्कैल्प में लगाने से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है।
3. इतना ही नहीं प्याज का सल्फर कोलेजन टिशू को बनाता है । जो बालों का विकास करने में जरूरी होता है । प्याज का रस बालों को पोषण देता है, और बालों को स्वस्थ बनाए रखता है।
4. एंटीबैक्टीरियल गुण से भरपूर प्याज का रस बालों में किसी भी तरह के संक्रमण से बचाता है । जो बालों को झड़ने से रोकता है।
5. प्याज के रस में सल्फर की मात्रा अधिक पाई जाती है, जो ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाने में मदद करता है । इससे बालों के जड़ मजबूत होते हैं और नए बालों को उगाने में मदद करते हैं।
6. प्याज का सल्फर बालों के केराटिन के लिए भी उपयोगी है। प्याज के रस से बालों में घनत्व बढ़ता है।
ये पढ़ें –
> बालों के लिए सबसे अच्छे तेल के नाम
बालों को बढ़ाने के लिए प्याज का रस बालों में कैसे लगाएं

जिन लोगों को बालों के पतले होने और गंजेपन की समस्या है उनके लिए प्याज का रस बेहद फायदेमंद होता है । यह नेचुरली बालों को पोषण देता है।
बालों के विकास के लिए प्याज का रस बहुत अच्छा होता है । बालों को बढ़ाने के लिए प्याज के रस बालों में कैसे लगाएं? इसका उपयोग बहुत जरुरी है।
इसमें एंटी ऑक्सीडेंट पाया जाता है । जो स्कैल्प की परेशानियों को दूर करके बालों को स्वस्थ बनाता है । देर किस बात की आज की हेयर केयर टिप्स में प्याज बालों में लगाना कैसे है जानते हैं।
Read Also –
> बाल गिरने और रिग्रोथ के लिए घरेलू उपाय
> बालों के लिए विटामिन जो बाल तेजी से बढ़ाएं
1. प्याज का रस बालों के लिए
प्याज के रस को स्कैल्प में लगाने से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है । जो बालों को झड़ने से रोकता है, और नए बालों को उगाने में मदद करता है।
प्याज को पीसकर रस निकाल लें। फिर रूई की मदद से स्कैल्प में अच्छे से लगाएं। उसके बाद हल्के हाथों से मसाज करें।
एक घण्टे बाद बालों को शैंपू से धो लें। इसका इस्तेमाल करने से बालों के झड़ने और टूटने की समस्या से छुटकारा मिलेगा।
2. नारियल तेल और प्याज का रस
नारियल के तेल में प्याज के रस को मिलाकर बालों में लगाने से बाल डैमेज नहीं होते और पतले बालों की समस्या भी दूर होती है।
नारियल तेल में फैटी एसिड, लॉरिक एसिड, कैप्रिक एसिड और कैपेट्रिक एसिड पाया जाता है । जिसमे ज्यादा हेल्थी फैट्स होते हैं । नारियल तेल एंटीफंगल, एंटी बैक्टिरियल और स्ट्रॉन्ग इंफ्लामेंट्री से भरपूर होता है।
प्याज का रस, नारियल का तेल और टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदे एक कटोरी में अच्छी तरह से मिला लें।
अब इस मिश्रण को स्कैल्प में अच्छी तरह से लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें । 45 मिनट बाद बालों को माइल्ड शैंपू या कंडीशनर से साफ कर लें।
3. अदरक और प्याज रस
अदरक इंफ्लामेंट्री गुणों से भरपूर होता है। अदरक एक आयुर्वेदिक औषधि है जो स्कैल्प के लिए बेहद फायदेमंद होता है । अदरक से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है । जो बालों को झड़ने से रोकता है।
एक नॉन-मेटालिक बाउल में अदरक का रस और प्याज के रस को मिलाकर स्कैल्प पर लगाएं । उसके बाद हल्के हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन में मसाज करें।
इस मिश्रण को एक दिन के अंतराल पर लगाएं। लगभग एक घंटे के लिए बालों में लगाकर छोड़ दें।
अदरक और प्याज की महक अगर नही पसंद है तो आप शॉवर कैप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं । इसके बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें।
4. कैस्टर ऑयल और प्याज का रस
नैचुरल तरीके से बालों को पोषण देने और बालों को बढ़ाने की बात हो तो अरंडी के तेल जिक्र जरूर होता है । यह बालों को स्वस्थ और मजबूत बनाता है।
बालों को पोषण देने के लिए प्याज का रस और कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल किया जाता है। आपके हेयर केयर के लिए ये बहुत अच्छा है।
एक कटोरी में समान मात्रा में अरंडी का तेल और प्याज़ के रस को मिलाकर पूरे बालों में अच्छी तरह से लगाकर मालिश करें । एक घंटे बाद अपने बालों को माइल्ड शैंपू या कंडीशनर से साफ कर लें।
5. शहद और प्याज के रस
शहद में मॉइश्चराइजिंग और नरिशिंग के गुण पाए जाते हैं। यह बालों में नमी प्रदान करता है । शहद और प्याज के रस को मिलाकर बालों में लगाने से बाल हाइड्रेट और चमकदार बनते है।
इस मिश्रण को हफ्ते में तीन बार इस्तेमाल कर सकते हैं । एक कटोरी में शहद और प्याज का रस मिलाकर एक स्मूद पेस्ट बना लें।
इसे पूरे स्कैल्प में अच्छी तरह से लगाकर हल्के हाथों से 10 मिनट के लिए मसाज करें । इस पेस्ट को आधे घंटे के लिए बालों में लगा रहने दें । उसके बाद माइल्ड सल्फेट फ्री शैम्पू से बालों को साफ कर लें।
6. आलू और प्याज रस
आलू के रस में कई सारे तत्व पाए जाते हैं। जैसे- विटामिन बी व सी, मिनरल्स, जिंक और नियासिन। जो आपके बालों को पोषण देता है।
प्याज के रस और आलू के रस को मिलाकर बालों में लगाने से हेयर फॉलिकल्स को नरिश करता है । इसे एक दिन के अंतराल पर लगाएं इससे बालों का विकास होता है।
एक कांच की कटोरी में, आलू का रस और प्याज के रस को को मिलाएं। इसके बाद बालों में अच्छी तरह से लगा लें । आलू में स्टार्च की मात्रा अधिक होती है । जिससे एक स्मूद पेस्ट बनता है।
इस पेस्ट को स्कैल्प में अच्छी तरह लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें । 10 मिनट के लिए मसाज दें । और 20 मिनट के लिए बालों में पेस्ट को लगा छोड़ दें।
उसके बाद माइल्ड सल्फेट फ्री शैम्पू से बालों को साफ कर लें।
Q. बालों में लगाने के लिए प्याज के रस की गंध को दूर कैसे करें?
A. बालों से प्याज की महक को हटाने के लिए कुछ ऐसे तरीके हैं जो आपके बालों को क्लियरिफाइंग करेगा और बालों से प्याज की महक को भी हटाएगा। किसी फ्रैगरेंट क्लेरिफाइंग शैंपू से बालों को साफ करें।
उसके बाद बालों को नींबू के रस और पानी के घोल से धूलें। आप एक और तरीके से महक को दूर कर सकते हैं । अपने हेयर क्लिंजर में टी ट्री एसेंशियल ऑयल और विच हेजल को मिक्स करके बालों में लगाएं । या एप्पल साइडर विनेगर से बालों को साफ कर लें।
Q. क्या रात भर मैं बालों में प्याज का रस लगाकर रख सकती हूं?
A. अगर आप बालों में प्याज का रस लगाती हैं। तो रात भर बालों में प्याज़ का रस लगे रहने की सलाह नहीं दी जाएगी । लेकिन अगर आप इसकी महक से पहले भी परिचित हैं तो आप इसे रात भर के लगा सकती हैं।
अपने बिस्तर और तकिए को प्याज के रस से बचाएं । इसके लिए किसी तौलिए या हेयर कैप का इस्तेमाल करें।
सलाह :
प्याज का रस बालों में कैसे लगाएं? How to apply onion juice on hair? आशा है प्याज के फायदे अब आप जान गए होंगे।
जिनकी स्किन सेंसिटव होती है उन्हे कभी-कभी प्याज के रस से रेडनेस और खुजली की प्रोब्लम हो सकती है।
एलोपेसिया जैसे बालों के गंभीर बीमारी के लिए किसी भी प्रोडक्ट का इस्तेमाल न करें । इससे आपके स्कैल्प में ज्यादा इरिटेशन हो सकता है । आप बालों के डॉक्टर से परामर्श जरुर लें।
ऐसे ही अपने बालों की देखभाल करने के लिए BeautyVender.com से जुड़े रहिये।