नये बाल उगाने के घरेलू उपाय? सिर में नए बाल उगाने के लिए क्या करें? इन्ही सवालों के जवाब आज हम आपको बताएँगे।
Ways to grow new hair in Hindi? क्या सिर के बाल झड़ने के उपाय आप भी ढूंढ रहे हैं । हम सभी की चाहत होती है की हमारे बाल स्वस्थ मज़बूत और घने हों । लेकिन आज कल धूल-मिट्टी और पॉल्यूशन की वजह से हमारे बाल बेजान और अनहेल्दी हो गए हैं।
लंबे खूबसूरत बाल पाना तो जैसे एक सपना सा हो गया है । पर हम आपके इस सपने को टूटने नहीं देंगे । हम आपको इस आर्टिकल में सिर में नए बाल उगाने के उपाय बताएंगे।
इस ऑर्टिकल में आप जानेंगे की, गंजे सिर पर नए बाल कैसे उगाएं? बाल को किस तरह से स्वस्थ बना सकते हैं । और डाइट में ऐसे कौन से चीजों को शामिल करके अपने बालों को स्वस्थ मज़बूत और घना बना सकते हैं।
तो चलिए हम नये बाल उगाने के घरेलू उपाय और गंजे सिर पर बाल कैसे उगाएं? चलिए हेयर केयर टिप्स के बारे में आगे जानते हैं।
ये भी पढ़ें –
> बालों के लिए विटामिन कौन सा जरुरी है
> बाल गिरने और Regrowth के लिए घर उपचार
सिर में नए बाल उगाने के लिए क्या करें?

बालों की सुन्दरता तो तब बढ़ती है जब आपके बाल घने होते हैं । किसी भी तरह के हेयर स्टाइल कर सकते हैं । जो आपके पर्सनालिटी को बढ़ाता है।
इसलिए बाल को स्वस्थ और सुंदर बनाएं रखने के लिए कुछ नैचुरल होम रेमेडीज का इस्तेमाल कर सकते हैं । देर किस बात की, चलिए तो जानते हैं हेयर केयर टिप्स में. सिर के नये बाल उगाने के घरेलू उपाय क्या हैं?
ये भी पढ़ें –
> बाल झड़ने के कारण, बीमारी और उपाय
> बालों का झड़ना कम करेंगे ये फूड्स
1. कपूर, कैस्टर और ऑलिव ऑइल
क्या आप जानते हैं कि कपूर हमारे बालों और स्किन के लिए कितने फायदेमंद हैं । बालों या स्किन से जुड़े किसी भी समस्या का समाधान करने कपूर बेहद लाभकारी है।
कपूर एक आयुर्वेदिक औषधि है, जिसमे एंटीसेप्टिक और एंटीऑक्सीडेंट के गुण पाए जाते हैं । कपूर ड्राई हेयर को मॉश्चराइज करता है। और बालों को पोषण देकर घना करने का काम करता है।
यह हेयर फॉल ( बालों को झड़ना ) कंट्रोल करता है और डैंड्रफ को भी दूर करता है । नये बाल उगाने के लिए एक बहुत पावरफुल तरीका है।
अब कपूर का इस्तेमाल करना कैसे है? आइए जानते हैं । कपूर का तेल, अरंडी का तेल और ऑलिव ऑयल को मिलाकर एक बोतल में भरकर रखें।
इसका इस्तेमाल करने से पहले हल्का सा गुनगुना करके अपने बालों में लगाएं और मालिश करें । गर्म करने से तेल बालों में आसानी से एब्जॉर्ब हो जाता है।
2. रोजमेरी का उपयोग बाल उगाने के लिए
रोजमेरी एक औषधि है। यह बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता है । इसके इस्तेमाल से बाल दुबारा से उगने लगते हैं और बालों को झड़ने से भी रोकता है।
रोजमेरी के इस्तेमाल से बालों में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है। जिससे नए बाल उगते हैं । रोजमेरी के तेल और नारियल के तेल को मिलाकर अपने बालों में लगाएं।
तेल को स्कैल्प में अच्छे से लगाकर मालिश करें। एक घंटे बाद बालों को शैंपू से धो लें।
इस बात को ध्यान जरूर में रखें की, रोजमेरी के तेल को सीधा स्किन या बालों पर नही इस्तेमाल करना चाहिए । इसे किसी भी तेल या शैम्पू में मिलाकर इस्तेमाल करना चाहिए।
Read Also – बालों के लिए सबसे अच्छा तेल कौन सा है
3. करी पत्ता और नारियल का तेल
क्या आप जानते हैं कि, जो करी पत्ता आप अपने रसोई घर में खाना बनाने में इस्तेमाल करते हैं । वो करी पत्ता आपके बालों को पोषण देकर स्वस्थ बना सकता है?
जी हां करी पत्ता में एंटीऑक्सीडेंट और अमीनो एसिड पाया जाता है । जो बालों के रोम को मजबूत बनाता है । और बालों को झड़ने से रोकता है।
इसमें कैरोटिन और प्रोटीन की मात्रा अधिक पाई जाती है । जो बालों को उगाने में मदद करते हैं । करी पत्तों का इस्तेमाल कैसे करेंगे? आईए जानते हैं।
सबसे पहले करी पत्तों को धूप में सुखा लेंगे दो दिन तक । उसके बाद उन सूखे हुए पत्तों को नारियल तेल में अच्छी तरह उबाल लेंगे।
ठंडा होने के बाद तेल को छान लेंगे और बोतल में भरकर रख देंगे । जब इस्तेमाल करना हो तब इस तेल को पूरे बालों में लगा कर मालिश करेंगे।
4. प्याज का रस से नये बाल उगाएं
अनेक तरह के बालों के समस्या को दूर करने में कच्चा प्याज़ बहुत फायदेमंद होता है । प्याज़ नए बालों को उगाने में मदद करता है।
प्याज़ के रस में एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं । जो बालों से संबंधित सभी परेशानियों को जड़ से ख़त्म कर देते हैं। और बालों को स्वस्थ और सुंदर बनाते हैं
प्याज़ गंजेपन की समस्या का भी इलाज है। स्कैल्प में आधे घण्टे के लिए प्याज के रस को अच्छी तरह लगाकर छोड़ दें । आधे घण्टे बाद शैम्पू से बालों को साफ कर लें।
पहले इस्तेमाल में ही काफी फर्क देखने को मिलेगा । सिर में नये बाल उगाने के उपाय में ये भी एक बहुत कारगर है।
5. नीम और बादाम का तेल
डैंड्रफ बालों की सबसे आम समस्या है। नीम एक चमत्कारी औषधि है, जिसमे एंटी ऑक्सीडेंट और फैटी एसिड्स पाए जाते हैं । यही नहीं इसमें एंटी फंगल और एंटी इंफ्लामेंट्री गुण भी पाए जाते हैं।
यह एक नैचुरल मेडिसिन है जो आपके बालों को स्वस्थ, डैंड्रफ फ्री और मजबूत बनाता है।
नीम की पत्तियों को दो दिन तक धूप में सूखा लीजिये । उसके बाद बादाम के तेल में इन सुखी हुई नीम की पत्तियों को डाल कर अच्छी तरह उबाल लें।
कुछ देर बाद तेल का रंग बदल कर हरा रंग हो जायेगा । जिसका मतलब ये हुआ कि नीम के तत्व तेल में मिल चुके हैं । इस तेल को छान कर बोतल में रख दें।
जब इस्तेमाल करना हो तब बालों में लगाकर अच्छी तरह मालिश करें । सिर में नये बाल उगाने के लिए ये आपको जरूर आजमाना चाहिए।
6. आंवला का उपयोग नये बाल उगाने में
आंवला में विटामीन c की मात्रा अधिक होती है। जो हमारे स्किन और बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता है । आंवला बालों को मजबूत और चमकदार बनाता है।
आंवले के गुदे को नींबू के रस में मिलाकर बालों में लगाएं। रात भर लगे रहने दें । सुबह उठ कर शैम्पू से बालों को धुल लें।
7. हर रोज स्कैल्प की मालिश करें
रोज़ स्कैल्प की मसाज करने से बालों के सभी पोर्स में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है । जो बालों को उगाने में मदद करता है।
मसाज से स्कैल्प को आराम मिलता है, जो बालों को स्वस्थ बनाता है । अपनी उंगलियों से बालों में हल्के हाथों से गोलाकार घुमाते हुए मसाज करें।
किसी भी समय आप अपने बालों को मसाज जरूर दें । इससे ब्लड सर्कुलेशन बढेगा और बालों को स्वस्थ बनायेगा । बालों को उगाने के लिए ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाना जरूरी है।
इसलिए रोज मसाज करने की आदत डालें । आप चाहे तो किसी प्रोफेशनल से भी मसाज करवा सकते हैं।
8. एंटी-ऑक्सीडेंट से बाल उगाएं
बाल दोबारा उगाने के लिए एंटी ऑक्सीडेंट का होना जरूरी है। इसके लिए ग्रीन टी की जरूरत पड़ेगी । ग्रीन टी की दो बैग लेकर एक कप पानी में मिलाएं और अपने बालों में अच्छी तरह से लगाएं।
एक घंटे बाद बालों को साफ कर लें। इससे आपके बाल झड़ना बंद हो जायेंगे और दोबारा से बाल उगने लगेंगे । सिर में नए बाल उगाने के ये एक अच्छा उपाय है।
9. थेरप्यूटिक हेअर-मास्क का उपयोग करें
एक अच्छे हेयर मास्क का होना बहुत जरूरी है। जिसके बहुत फायदे हैं । बालों को नमी देने और बालों को स्वस्थ बनाकर घना करने में मदद करता है।
एग व्हाइट, शहद, एवोकाडो, मुसब्बर (एलो) और एप्पल साइडर विनेगर जैसे घरेलू उपाय हैं । जिनके इस्तेमाल से बालों को स्वस्थ और सुंदर बनाया जा सकता है।
15 मिनट के लिए हेयर मास्क को पूरे बालों में लगाकर छोड़ दें। फिर बालों को शैम्पू से धो लें । जिनके बाल बहुत ड्राई है वो इस हेयर मास्क का इस्तेमाल करें।
एग व्हाइट, शहद और आर्गन तेल को मिलाकर लगाएं । जिनके नॉर्मल बाल है वो शहद, एलो और जैतून का तेल मिलाकर लगाएं।
जिनके बाल ऑयली है वो एप्पल साइडर विनेगर, शहद और अरंडी का तेल मिलाकर लगाएं।
10. नीम के तेल के फायदे
नीम एक चमत्कारी जड़ी बूटी है। नीम का इस्तेमाल अलग अलग स्वास्थ्य समस्याओं को सुधारने के लिए किया जाता है।
यह एंटी फंगल गुणों से भरपूर है। जो बालों की समस्या को खत्म करके बालों का विकास करता है।
नीम के तेल को डेली इस्तेमाल करने से बालों के जड़ मजबूत होते है। और बाल झड़ने बंद हो जाते हैं । नीम का तेल बालों के लिए बहुत लाभकारी है।
बालों के देखभाल के लिए नीम के तेल का इस्तेमाल जरूर करें।
सलाह :
नये बाल उगाने के घरेलू उपाय? सिर में नए बाल उगाने के लिए क्या करें? Ways to grow new hair in Hindi? आपको इसका जवाब पता चल चुका होगा।
आपको नैचुरल तरीके से बाल उगाने के उपाय के बारे में हमने बताया । उम्मीद है आपको यह जानकारी पाने के बाद अपने बालों के समस्या को दूर करने में मदद मिलेगी।
आपके बालों को स्वस्थ और मजबूत बनाए रखने में यह उपाय सहायक है । ऐसे ही बेस्ट हेयर केयर टिप्स जानने के लिए से जुड़े रहिये।