सबसे अच्छी गोरा होने की नाईट क्रीम कौन सी है? गोरा होने की नाईट क्रीम Price? इन्ही सवालों के जवाब आज हम आपको बताएँगे।
क्या आप जानना चाहते हैं Best Night Cream For Fairness in Hindi? गोरा होने का तरीका क्योंकि हर कोई चाहता है की, उनका चेहरा साफ और सुंदर दिखे । ऐसे में कई क्रीम का इस्तेमाल भी करते है।
लेकिन क्या आपको उन क्रीम से कोई फ़र्क देखने को मिलता है? इसलिए हमारे मन में यह सवाल चलता है की। गोरे होने की कौन सी नाइट क्रीम बेस्ट होगी? इस आर्टिकल में हम आपके इस परेशानी का समाधान बताने आए हैं।
आज हम गोरा होने की 10 ऐसे गोरा होने की नाईट क्रीम Price के बारे में जानेंगे । जो काफी असरदार साबित हुए हैं । तो आइए best skin care cream, उन क्रीम की जानकारी डिटेल में जानते हैं।
ये भी पढ़ें –
> रात को चेहरे पर क्या लगाना चाहिए
सबसे अच्छी गोरा करने वाली नाईट क्रीम

चेहरे के लिए बेस्ट गोरा होने की नाईट क्रीम कौन सी है? इस सवाल का जवाब इस आर्टिकल की मदद से हम आपको देंगे । साथ ही हम आपको यह भी बताएंगे की, कौन सी स्किन टाइप के लिए कौन सी क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए।
चेहरे को गोरा करने वाली नाइट क्रीम का चुनाव कैसे करें। या फिर आसान शब्दों में कहें तो, नाइट क्रीम में कुछ ऐसे तत्व मौजूद हैं । जो स्किन के मेलेनीन को कम करे और स्किन को रिपेयर करे।
हम इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे । जिससे आपको अपनी गोरा करने वाली नाइट क्रीम कौन सी है का चुनाव करने में आसानी होगी।
ये पढ़ें –
> पिम्पल्स हटाने की बेस्ट क्रीम
> चेहरा साफ सुथरा करने के उपाय
1. Lakme Absolute Perfect Radiance Brightening Night Cream
लैक्म एब्सोल्यूट परफेक्ट रेडियंस ब्राइटिनिंग गोरा होने की नाईट क्रीम स्किन में जल्दी एब्जॉर्ब हो जाती है । जिससे रात भर में स्किन को पोषण मिलता है और स्किन गोरी, निखरी हो जाती है।
इस नाइट क्रीम में एलेंटोइन, ग्लिसरीन, विटामिन b3 और माइक्रो क्रिस्टल्स जैसे तत्व पाए जाते हैं । जो हमारे स्किन को मॉइश्चराइज करके स्किन टोन को लाइट करता है।
इस क्रीम की कंसिस्टेंसी चिकनी और नरम है। इस क्रीम में माइक्रो क्रिस्टल है । जो स्किन पॉलिशिंग का काम करती है, और स्किन की फाइन रेडियंट लुक देती है।
यह क्रीम स्किन में एब्जॉर्ब होकर स्किन को पोषण देने का काम करती है, जिससे स्किन ब्राइट हो जाती है । यह क्रीम आपके नाइट क्रीम में बेस्ट ऑप्शन हो सकती है।
क्योंकि स्किन की सारी जरुरते यह क्रीम रात भर में पूरी कर देती है।
लैक्मे परफेक्ट रेडियन्स के लाभ और हानि
लाभ :
1. यह नाइट क्रीम स्किन पॉलिशिंग का काम करता है और स्किन को रेडियंट लुक देता है।
2. स्किन में मॉइश्चर की कमी को पूरा करता है और स्किन को सॉफ्ट बनाता है।
3. यह नाइट क्रीम स्किन में जल्दी एब्जॉर्ब हो जाती है।
4. स्किन टोन को लाइट और ब्राइट करती है।
5. यह नाइट क्रीम सभी स्किन टाइप वालों के लिए सूटेबल है।
6. इस क्रीम की खुशबू नैचुरल है।
7. यह नाइट क्रीम चेहरे के दाग धब्बों को कम करती है।
8. इस क्रीम में ऑयल फ्री लुक मिलता है।
9. चेहरे के रिंकल्स को दूर करता है।
हानि :
1. इस क्रीम में केमिकल की मात्रा देखने को मिलती है।
Read Also –
> कैसे बिना मेकअप के खूबसूरत दिखें
2. Biotique Bio Wheatgerm Youthful Nourishing Night Cream
बायोटिक का यह नाइट क्रीम ड्राई स्किन वालों के लिए सबसे अच्छी गोरा करने वाली बेस्ट नाईट क्रीम है । इस क्रीम में गेंहू के बीज, सूरजमुखी और बादाम का तेल, विटामिन ए, बी, सी, डी, ई, गाजर और गंगाजल के अर्क मिले होते हैं । जो स्किन को पोषण देता है।
इस क्रीम से स्किन को अधिक पोषण मिलता है। इस क्रीम के इस्तेमाल से स्किन कोमल और जवां हो जाती है । अगर आप गोरा होने की नाइट क्रीम ढूंढ रहे है तो, यह क्रीम आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है।
इस क्रीम में गेंहू के तेल का इस्तेमाल किया गया है। इसमें अलग-अलग नेचुरल ऑइल्स के मुकाबले ज्यादा विटामिन ई पाया जाता है । जो स्किन में अब्जॉर्ब होकर स्किन को पोषण देता है।
इस क्रीम का इस्तेमाल सात दिन तक लगातार करने से स्किन पर पॉजिटिव रिजल्ट देखने को मिलेगा।
बायोटिक बायो व्हीटजर्म क्रीम के लाभ और हानि
लाभ :
1. स्कीन को सॉफ्ट और हेल्थी बनाए रखने में मदद करती है।
2. स्कीन में नमी की मात्रा को पूरा करती है।
3. स्कीन में विटामिन ई की मात्रा को बढ़ाती है।
4. चेहरे के रिंकल्स को हटाती है।
5. यह क्रीम नैचुरल एंटी ऑक्सीडेंट से भरपूर है।
6. स्कीन में आसानी से एब्जॉर्ब हो जाती है।
7. डल स्किन को रीपेयर करती है।
8. क्रीम की थोड़ी सी मात्रा भी चेहरे के लिए भरपूर है।
हानि :
1. यह क्रीम ड्राई स्किन वालों के लिए है।
3. Olay Natural White 7 In One Night Cream
ओले नाइट क्रीम एक बहुत अच्छी और इफेक्टिव क्रीम है। यह क्रीम चेहरे पर चमक बढ़ाती है । इस क्रीम को इस्तेमाल करने से चेहरे के दाग धब्बे, रिंकल्स, फाइन लाइंस और चेहरे का कालापन दूर होता है।
इस क्रीम को पहले नंबर पर रखते हैं क्योंकि इस क्रीम का इस्तेमाल जितने लोगों ने भी किया है । उन्हें बेहतर परिणाम देखने को मिला है।
ओले नाइट क्रीम एक बहुत अच्छी गोरा करने की नाइट क्रीम के लिस्ट में नंबर एक पर है।
ओले नेचुरल वाइट क्रीम के लाभ और हानि
लाभ :
1. दाग़ धब्बों से छुटकारा दिलाएगी
2. स्कीन को ब्राइट और टाइट करेगी।
3. ड्राई स्किन पर नमी प्रदान करेगी।
4. रिंकल्स और फाइन लाइंस को दूर करेगी।
5. स्किन टोन को लाइट करेगी।
6. स्कीन को सॉफ्ट बनाएगी।
हानि :
कोई नहीं।
4. Himalaya Herbals Revitalizing Night Cream
नींबू के एंटीसेप्टिक गुण और नैचुरल ब्लीचिंग एजेंट स्किन में निखार और पिंपल्स से छुटकारा दिलाता है।
क्रैब एप्पल में केराटोलिटिक गुण पाए जाते हैं। जो स्किन को ठंडा करता है और सूजन को कम करने में मदद करता है।
सनबर्न, पॉल्यूशन के वजह से खराब हुई त्वचा, रिंकल्स और काले दाग़ धब्बों पर बहुत असरदार है।
व्हाइट लिली में ग्लाइकोलिक एसिड पाया जाता है जो स्किन को शाइनिंग, लाइटनिंग और ग्लोइंग बनाता है । टमाटर एक एंटी ऑक्सीडेंट के रूप में काम करता है । जो विटामिन सी से भरपूर होता है।
यह त्वचा की रंगत को निखारता है। यह सारे गुण हमे एक नाईट क्रीम में मिल जाते है।
हिमालया नाईट क्रीम के लाभ और हानि
लाभ :
1. भारत के जानेमाने हेल्थ केयर ब्रांड का भरोसा होना।
2. स्कीन की खोई हुई चमक को दुबारा से देना।
3. विटामिन सी और एंटी ऑक्सीडेंट के गुणों से भरपूर
4. अल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड के गुण
5. स्कीन में आसानी से एब्जॉर्ब हो जाती है।
6. ज्यादा ड्राई स्किन वालों के लिए बेस्ट नाइट क्रीम
7. ऑयल फ्री लुक देती है।
8. स्कीन पर बहुत लाइट वेट है।
9. हर्बल तत्वों की मात्रा से भरपूर।
हानि :
1. ऑयली स्किन पर असरदार नहीं है।
2. सेंसटिव स्किन वाले इस्तेमाल करने से पहले स्किन पैच टेस्ट जरूर करें।
5. Lotus Professional Phyto Rx Whitening And Brightening Night Cream
सनबर्न के वजह से आपकी स्किन बेजान और सांवली है । ऐसे में आप लोटस स्किन ब्राइटिनिंग क्रीम का इस्तेमाल करके अपनी खोई हुई चमक और सुंदरता को वापस पा सकते हैं।
इस गोरा करने वाली नाईट क्रीम में आंवला, बेरी, लीची, पुनर्नवा रूट अर्क और ट्राई एक्शन फाइटो Rx फॉर्मूला का साथ मिलेगा।
यह नैचुरल नाईट क्रीम स्किन में एब्जॉर्ब होकर स्किन को पोषित करती है और स्किन को निखारने में मदद करती है।
ट्राई एक्शन फाइटो Rx फॉर्मूला UVA और UVB किरणों से होने वाले त्वचा के नुकसान को रिपेयर करती है । स्किन टोन को लाइट करती है।
स्किन की खोई हुई नमी को वापस लाती है और स्किन को सॉफ्ट बनाती है । इस क्रीम के रोज़ाना इस्तेमाल से स्किन चमकदार, मुलायम और गोरी हो जाती है।
इस क्रीम में पेराबेन जैसे हानिकारक रसायन नहीं मिलाए गए हैं।
लोटस प्रोफेशनल क्रीम के लाभ और हानि
लाभ :
1. पेराबेन फ्री नाइट क्रीम
2. परिरक्षक मुक्त, शक्तिशाली जैविक सूत्रीकरण
3. ट्राई एक्शन फार्मूले के साथ स्किन को लाइट करता है।
4. स्कीन में आसानी से एब्जॉर्ब होकर त्वचा को पोषण देता है।
5. स्कीन को सॉफ्ट और रेडियंट बनाता है।
6. सेंसेटिव स्किन के लिए बेस्ट क्रीम।
7. रिंकल्स और फाइन लाइंस को कम करता है।
8. स्किन को टाइट और इवेन टोन बनात है।
9. स्कीन को नेचुरली ग्लोईंग बनाता है।
हानि :
1. यह क्रीम वॉटरली बेस है ,हो सकता है इसकी खुशबू आपको कम पसंद आए।
2. ऑयली स्किन के लिए सूटेबल नहीं है।
3. इज तरह के फेक प्रोडक्ट से सावधान रहें।
6. L’oreal Paris White Perfect Night Cream
आपके मन में अगर यह सवाल चल रहा है की बेस्ट चेहरे के लिए गोरे होने की नाईट क्रीम कौन सी है? तो इसका जवाब लोरियल पेरिस हो सकता है।
क्योंकि अगर ये आपके स्किन को सूट कर जाता है तो, यह क्रीम आपके लिए दुनिया की सबसे अच्छी क्रीम साबित हो सकती है।
इस क्रीम को बनाने के लिए बेस्ट स्किन केमिकल्स का इस्तेमाल किया गया है। यह क्रीम आयुर्वेदिक नही है।
इस गोरा होने की नाइट क्रीम में बहुत सारे फायदे है। जिनके बारे में हम आपको पूरी जानकारी देंगे । कंपनी इस प्रोडक्ट का दावा करती है की, यह क्रीम सोते समय स्किन को निखारता है और स्किन को आराम देता है।
लॉरिअल पेरिस नाईट क्रीम के लाभ और हानि
लाभ :
1. यह क्रीम स्किन को मुलायम और नम बनाती है।
2. चेहरे के दाग धब्बों को कम करती है।
3. ये स्किन टोन को इवेन बनाती है।
हानि :
1. यह क्रीम आयुर्वेदिक नही है।
7. Garnier Skin Naturals Light Complete Yoghurt Night Cream
गार्नियर नाइट क्रीम को खास कर महिलाओं की त्वचा को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है । क्योंकि महिलाओं की त्वचा पुरुषों से अलग होती है।
महिलाओं की त्वचा पुरुषों की अपेक्षा काफी नरम और सेंसेटिव होती है । इसलिए यह क्रीम महिलाओं के चेहरे पर बहुत असरदार है।
इस नाईट क्रीम में विटामिन सी, नींबू का रस, दही जैसे कई असरदार तत्वों का इस्तेमाल किया गया है।
गार्नियर लाइट कंपलीट नाईट क्रीम हमारी त्वचा को दिन मे सूरज की हानी कारक किरणों ओर प्रदूषण से हुए नुकसान को कम कर देती है।
साथ ही ये डार्क सेल्स को चेहरे से हटाने मे मदद करती है, ओर ब्लेक स्पोट्स को हल्का कर देती है । इसके अलावा फेस पर ग्लो ला कर स्किन टोन को मेंटेन रखती है।
और हमारी स्किन को साफ कर चमका देती है। इसलिए ये भी गोरा होने के लिए एक अच्छी नाईट क्रीम है।
गार्नियर स्किन नेचुरल नाईट क्रीम के लाभ और हानि
लाभ :
1. ये क्रीम स्किन को रिपेयर करती है।
2. यह स्किन के डार्क सेल्स को हटती है।
3. ये दाग धब्बों को कम करके रेडियंट लुक देती है।
4. स्किन टोन को इवेन बनाती है। और चेहरे को ग्लोइंग और शाइनिंग बनाती है।
8. Mamaearth Ubtan Night Cream for glowing skin
अगर आप अपने लिए नेचुरल हर्बल तत्वों से बनी हुई किसी नाइट क्रीम को ढूंढ रहे हैं तो, यह ममार्थ उबटन नाइट क्रीम आपके लिए सबसे अच्छी नाइट क्रीम बन सकती है।
यह फेसवॉश केसर, हल्दी और रसबेरी जैसे हर्बल तत्वों को मिलाकर बना है । जिससे त्वचा को पोषण मिलता है और नैचुरल रूप से स्किन को निखारता है।
यह क्रीम स्किन में आसानी से एब्जॉर्ब जाता है। रात भर यह क्रीम स्किन पर काम करता है। और स्किन को स्मूथ बनाकर उम्र बढ़ने वाले त्वचा की परेशानियों को रोकता है।
यह नाइट क्रीम पूरी तरह से स्किन केयर टेस्ट, सल्फेट, पैराबेन, सिलिकॉन, SLS और मिनरल ऑयल फ्री है । इन सभी तरह के हानिकारक रसायनों को दूर रखते हुए इस क्रीम को बनाया गया है।
जो आपके स्किन पर किसी तरह के साइड इफेक्ट्स नही छोड़ते हैं । इस वजह से यह आपके लिए सबसे अच्छी गोरा होने की नाईट क्रीम बन सकती है । इसमें एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी एजिंग के गुण पाए जाते हैं।
यह रिंकल्स, फाइन लाइंस जैसे स्किन प्रॉब्लम्स से छुटकारा दिलाती है । यही नहीं यह क्रीम स्किन के ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाती है । जिससे त्वचा को ग्लो और इवेन टोन स्किन मिलता है।
मामाअर्थ उबटन नाईट क्रीम के लाभ और हानि
लाभ :
1. नैचुरल इंग्रेडिएंट्स से भरपूर ।
2. त्वचा को पोषण देकर स्किन को निखरा और मुलायम बनाता है।
3. स्कीन में आसानी से एब्जॉर्ब हो जाता है।
4. एंटी ऑक्सीडेंट, एंटी एजिंग और एंटी बैक्टिरियल गुणों से भरपूर ।
5. पूरी तरह से लैब टेस्टिंग के साथ
6. हानिकारक रसायनों से मुक्त
7. त्वचा के ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाती है।
8. त्वजा को चमकदार और इवेन टोन बनाती है।
9. सारे स्किन टाइप वालों के लिए फायदेमंद।
हानि :
1. ऐसा कुछ भी नहीं है।
9. Plum Green Tea Renewed Clarity Night Gel
फेस के लिए सबसे अच्छी नाईट क्रीम प्लम ग्रीन टी रिन्यूड क्लियरिटी नाईट जेल क्रीम हो सकती है।
इस नाईट जेल क्रीम में ग्रीन टी एक्सट्रैक्ट, एलोवेरा, मुलेठी, ग्लाइकोलिक एसिड और आर्गन ऑयल । जैसे असरदार तत्वों को मिलाकर बनाया गया है।
इस क्रीम में हानिकारक रसायनों का इस्तेमाल नहीं किया गया है । इसमें खनिज तेल मुक्त, SLS free और पेराबेन फ्री फॉर्मूला का यूज नहीं हुआ है।
यह नाइट क्रीम स्किन में अब्जॉर्ब होकर स्किन नरिश और हाइड्रेट करती है । जिन्हें मुंहासों की परेशानी है, उनके लिए यह जेल बेस्ड नाईट क्रीम सबसे बेस्ट क्रीम हो सकती है।
इस क्रीम में एंटी ऑक्सीडेंट ग्रीन टी के अर्क की मात्रा अधिक पाई जाती है । जो एक्ने और मुहांसों को दूर करता है और उनके निशानों से भी छुटकारा दिलाता है।
आर्गन ऑयल के अर्क जो स्किन में हाइड्रेशन प्रदान करते हैं। स्कीन को शाइनी और स्मूद बनाते है । यह गैर कोमेडोजेनिक स्किन केयर फॉर्मूला स्किन को ग्लोइंग और फेयर बनाता है।
प्लम ग्रीन टी नाईट जेल के लाभ और हानि
लाभ :
1. स्कीन को शाइनी और ग्लोइंग बनाता है।
2. गैर कोमेडोजेनिक स्किन केयर फॉर्मूला के साथ
3. स्कीन में हाइड्रेशन की मात्रा को बढ़ाता है।
4. पिंपल्स और एक्ने वाली स्किन पर असरदार।
5. स्कीन में तुरंत एब्जॉर्ब हो जाती है।
6. FDA प्रमाणित,खनिज तेल मुक्त,SLS और पेराबेन फ्री है।
7. एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी बैक्टिरियल गुणों से भरपूर।
8. ऑल स्किन टाइप के लिए फायदेमंद।
9. ब्लैक स्पॉट्स को कम करके स्किन को इवेन टोन बनाती है।
हानि :
1. शुरुआत में एक्ने ब्रेकआउट हो सकते हैं।
2. स्किन थोड़ी ऑयली हो सकती है।
10. mCaffeine Latte Coffee Sleeping Face Mask, Night Cream
जब बात आती है स्किन के लिए गोरे होने की नाईट क्रीम चुनने की । तब हम एमकैफीन लाटे कॉफी स्लीपिंग फेस मास्क नाईट क्रीम की तरफ अपना रुख कर सकते है।
पूरी तरह से मेड इन इंडिया इस फेस मास्क कम नाईट क्रीम में हमें कॉफी और कैफीन तत्व, हयालूरोनिक एसिड, नियासिनमाइड, आलमंड मिल्क । जैसे पावरफुल इंग्रेडिएंट्स देखे मिलते है।
जो हमारे लिए इस नाईट क्रीम का चुनाव करना आसान बनाते है । बेस्ट नाइट क्रीम ऑप्शन में एमकैफिन लाटे कॉफी स्लीपिंग फेस मास्क नाईट क्रीम में बेहतर रिजल्ट देखने को मिलेगा।
यह प्रोडक्ट इंडिया में बनाया गया है । इसमें कॉफी और कैफीन तत्व, हयालूरोनिक एसिड, नियोसिनमाइड, आलमंड मिल्क जैसे असरदार तत्व मिलाए गए हैं । जो हमारे स्किन के बेहद फायदेमंद है।
यह फेस मास्क नाईट क्रीम हमारे स्किन को नमी प्रदान करके गहराई से रिपेयर करती है । लगभग 48 घंटो तक इसका असर हमारे स्किन पर बना रहता है।
इस क्रीम में काफी कैफिन अर्क में भरपूर मात्रा में एंटी ऑक्सीडेंट पाया जाता है । दूसरे शब्दों में इसे स्किन का सुपरफूड भी कह सकते हैं।
हायलूरॉनिक एसिड स्किन को पोषण देता है, जिससे त्वचा हाइड्रेट और स्मूद हो जाती है । नियोसिनमाइड हाइपरपिगमेंटेशन को दूर करता है।
यह क्रीम आपके लिए एक बेस्ट गोरा करने वाली नाईट क्रीम बन सकती है।
म कैफीन लट्टे कॉफी नाईट क्रीम के लाभ और हानि
लाभ :
1. भारत में बनाया गया प्रोडक्ट
2. स्कीन को गहराई से रिपेयर करती है।
3. एंटी ऑक्सीडेंट की मात्रा से भरपूर
4. स्किन को हाइड्रेट और स्मूद बनाती है।
5. SLS, पेराबेन फ्री, PETA प्रमाणित, FDA प्रमाणित
6. स्किन को फेयर बनाती है।
7. स्किन में एब्जॉर्ब होकर मोइस्चर प्रदान करती है।
8. सारे स्किन टाइप के लिए फायदेमंद।
9. कॉफी के खुशबू के साथ
हानि :
1. खुशबू थोड़ी तेज है।
2. जिन्हें पिंपल की प्रोब्लम है वह स्किन पैच टेस्ट जरूर करें।
सलाह:
गोरा होने की नाईट क्रीम कौन सी है? Best Night Cream For Fairness in Hindi? अब तो आपकी क्रीम शायद मिल गयी होगी।
अगर आपके स्किन पर दुनिया की सबसे महंगी क्रीम सूट नहीं करती है । तो वो आपके लिए सबसे बेकार क्रीम बन जायेगी।
बल्की अगर आपके स्किन को कोई हल्की कंपनी की भी क्रीम सूट कर जाती है तो। वो आपके लिए सबसे अच्छी क्रीम बन जाती है । शायद आपको आपके सवालों के जवाब मिल गए होंगे और आप इनसे सैटिसफाइड भी होंगे।
ऐसे ही अपने त्वचा की देखभाल करने के बेस्ट टिप्स जानने के लिए BeautyVender.com के साथ जुड़े रहिये।