गोरा होने का तरीका? गोरा होने के घरेलू उपाय? कुछ आसान गोरे होने का घरेलू नुस्खा फटाफट गोरा बना देगा? आज हम इन्ही सवालों के जवाब आपको देने वाले हैं।
Home remedies to be fair in Hindi? जैसा कि आप सभी जानते हैं कि वर्तमान में सभी को चेहरे को गोरा और सुंन्दर बनाने की ख्वाहिश है । हर कोई गोरा और खूबसूरत दिखना चाहता है।
त्वचा पर निखार लाने के लिए घरेलू उपाय और चेहरा गोरा होने का अचूक उपाय? इसकी चाहत हर कोई करता है । लेकिन जो प्राकृतिक चेहरे का रंग होता है वह आपको सबसे खूबसूरत और अलग बनाता है।
गोरा होने के टिप्स आपको जानने की जरुरत है। क्योंकि चेहरा गोरा हो यह मायने नहीं रखता। बल्कि चेहरा आकर्षित दिखे यह मायने रखता है।
कुछ लोगों की त्वचा ठंड में निखर जाती है और गर्मी में काली पड़ने लगती है । यदि इस प्रकार की उलझने आपके साथ भी है, तो यह आर्टिकल आपकी मदद कर सकता है।
इस आर्टिकल में हम आपके लिए कुछ इस तरह के गोरा होने का तरीका घरेलू उपाय व नुस्खे लाएं हैं । जो आपकी त्वचा को निखारेगा और उसे खूबसूरत बनाएगा।
गोरा होने का घरेलू अचूक उपाय जो गोरा बना दे

गोरा रंग तो हर किसी को सुंदर दिखाता है। पर कई बार व्यक्ति गोरा होने के बाद भी बाहर की धूल, मिट्टी, धूल, प्रदूषण की वजह से अपना गोरा रंग जैसे खो देता है।
लेकिन कुछ गोरा होने के तरीके और कुछ गोरा होने के घरेलू उपाय हैं । जैसे रातों रात गोरा होने के घरेलू उपाय जिनसे आप अपनी निखार को दोबारा से पा सकते हैं और उसे बरकरार रख सकते हैं।
चेहरे को सुन्दर बनाने के घरेलू उपाय भी पढ़ सकती हैं। सभी के घर में यह सामग्री आसानी से उपलब्ध हो जाएंगे। क्योंकि आज जो हम बताने वाले हैं। वह सामग्री आप रोज इस्तेमाल करते हैं।
अगर आपके फ्रिज से वह सामग्री उपलब्ध हो जाए तो इससे अच्छा और क्या होगा । जो आपके चेहरे को खूबसूरत, चमकदार और गोरा बनाने में मदद करेगी।
तो चलिए जानते हैं गोरा होने का बेस्ट तरीका? गोरा होने के टिप्स घरेलू उपाय?
ये भी पढ़ें – बिना मेकअप के सुन्दर दिखने के Secrets
1. दूध और शहद
सभी के घर में आसानी से उपलब्ध होने वाली सामग्री दूध, जो आपकी त्वचा को चमकदार बना सकती है। दूध मेलेनिन को कम करता है।
मेलेनिन चेहरे का रंग गहरा कर देता है और त्वचा का गोरापन छीन लेता है। मेलेनिन हमारे शरीर का एक हार्मोन है । दूध में टायरोसिन होता है, जो मेलेनिन को नियंत्रित करता है।
दूध और शहद मिलकर त्वचा को चमकदार गोरी और जीवाणुरोधी बनाते हैं । शहद बहुत अच्छा उपाय है, तुरंत चमकती त्वचा के लिए। दूध और शहद मुहांसों के दाग धब्बों को कम करता है।
एक चम्मच शहद में एक चम्मच दूध मिलाएं। दोनों अच्छी तरह से मिला ले । हल्के हाथों से पूरे चेहरे पर लगाकर मालिश करें। 15 से 20 मिनट तक चेहरे पर लगाकर छोड़ दें।
उसके बाद ठंडे पानी से चेहरे को साफ कर लें। इससे आपकी त्वचा हाइड्रेटेड और ताजी महसूस करेगी। गोरा होने का ये बेस्ट तरीका हो सकता है।
इसके बाद आप अपने चेहरे पर चमक बढ़ाने चाहते हैं तो ये करें ये काम चेहरा एकदम चमकने लगेगा।
2. बेसन और गुलाब जल
बेसन त्वचा के लिए बहुत उपयोगी है। यह एक बेहतर घरेलू उपाय है। गुलाब जल को ताजगी प्रदान करता है।
क्या बेसन एक बेस्ट टोनर के रूप में चेहरे के लिए उपयोगी है? बेसन एक प्राकृतिक एक्सफोलिएटर है। यह तैलीय त्वचा (Oily Skin) वालों के लिए बेहतर है।
एक कटोरी में एक बड़ा चम्मच बेसन में, उसमें दो से तीन चम्मच गुलाब जल में मिलाएं। अच्छा सा पेस्ट बना लें । चेहरे तथा गर्दन पर लगाकर 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें। उसके बाद ठंडे पानी से चेहरे को साफ कर लें।
बेसन भी त्वचा को हटाता है और त्वचा को निखारने में मदद करता है । इस मास्क को लगाने के बाद आपके चेहरे का ब्लड सरकुलेशन बढ़ जाता है और चेहरा खूबसूरत दिखता है।
और इसके अलावा ये योग आपके चेहरे पर चमक ले आएंगे। आपको जरूर जानना चाहिए।
3. घर का बना फलों का पैक
आप तो यह जानते ही होंगे कि फल हमारे शरीर के लिए कितना महत्वपूर्ण है। फल शरीर को डिटॉक्सिफाई करता है । पर फलों का पैक यदि आप चेहरे पर लगाते हैं ,तो क्या यह काम करेगा? जी हां यह बिल्कुल कारीगर है।
आपके घर में कोई भी फल तो होगा ही जैसे केला, संतरा, पपीता, सेब । आप कोई भी फल ले सकते हैं, अपना फेस मास्क बनाने के लिए। आइए जानते हैं कि इसे कैसे बनाएंगे।
किसी भी फल को ले उसका पूरा पल्प निकाल लें, उसमें दो बूंद नींबू का रस मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें । थोड़ी देर चेहरे पर लगे रहने के बाद जब उसे हटाना हो तब सर्कुलर मोशन में मसाज देते हुए हटाएं।
उसके बाद ठंडे पानी से धो लें। अब आपका चेहरा ग्लो करने लगेगा और गंदगी को निकाल कर त्वचा को निखारेगा । गोरा होने का ये तरीका या कहो गोरा होने का ये घरेलू उपाय आपको जरूर अच्छा लगा होगा।
ये पढ़ें – रात को चेहरे पर क्या लगाना चाहिए
4. हल्दी, नींबू का रस और दही
जैसा कि आप लोगों ने देखा होगा कि ,शादियों में दुल्हन की हल्दी रस्म होती है। उसमें दुल्हन को हल्दी के लेप लगाए जाते हैं । ऐसा इसलिए क्योंकि हल्दी से बेहतर और कुछ नहीं हो सकता है।
हल्दी त्वचा को निखारता भी है और त्वचा की गंदगी को भी साफ करता है । दही एंटी ऑक्सीडेंट है। इसलिए तो चेहरे को गोरा और सुन्दर बनाने में बहुत उपयोगी है।
दही त्वचा को चमकदार तथा मुलायम बनाता है और दाग़ धब्बों को कम करता है । इंस्टेंट ग्लो के लिए हल्दी ,दही और नींबू का पेस्ट आपके चेहरे के लिए बेस्ट है।
एक चम्मच दही में आधी चम्मच हल्दी पाउडर को मिलाएं। दो से तीन बूंद नींबू का रस मिलाकर एक अच्छा पेस्ट बना लें।
इस पेस्ट को पूरे चेहरे पर लगाकर 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें। उसके बाद ठंडे पानी से चेहरे को साफ कर ले । गोरा होने का ये तरीका या गोरा होने के घरेलू उपाय आपको अच्छा लगा होगा।
5. गुलाब जल, चंदन पाउडर और खीरा
अपनी सुंदरता को बढ़ाने के लिए खीरे को शामिल करने का समय आ गया है। खीरा शरीर को हाइड्रेटेड रखता है।
इसमें शरीर के समान PH लेवल होता है। जो त्वचा को ताज़गप्रदान करता है। जिससे त्वचा खिली सी नज़र आती है। गोरा बनाने के लिए ये तरीका बहुत अच्छा है।
चंदन पाउडर दाग़ धब्बों को कम करने में मदद गार है। चंदन पाउडर तैलीय त्वचा वालों के लिए बहुत ही अच्छा उपचार है। गुलाबजल चहरे को तरोताजा रखता है।
खीरे को कद्दूकस करके एक कटोरी में रख लें। उसमें एक चम्मच चंदन पाउडर मिलाएं। 2 से 3 बूंद गुलाब जल के मिलाएं। अच्छा सा पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।
6. नींबू है गोरा होने का तरीका
नींबू एक खट्टा फल है। जिसमें कई गुण विद्यमान हैं। नींबू में विटामिन सी, विटामिन बी, फास्फोरस और कार्बोहाइड्रेट पाएं जाते हैं।
यह त्वचा को निखारता है तथा त्वचा के काले दाग धब्बों को काफी हद तक कम करता है । नींबू का सेवन करने से तथा नींबू को उपचार के रूप में त्वचा पर इस्तेमाल करने से चेहरा निखरता और मुलायम होता है।
नींबू डेड स्किन सेल्स को निकाल देता है,तथा त्वचा को पोषित करता है । खट्टे फल डार्क स्पॉट, झाइयां तथा उम्र के साथ आने वाली फाइन लाइंस के लिए बेहतर और सटीक उपचार है । नींबू में साइट्रिक एसिड होता है जो त्वचा को साफ करता है।
नींबू के रस को गुलाब जल में मिलाकर रूई के फाहे से लगाएं। थोड़ा सूखने पर दोबारा से रूई के फाहे से लगाकर, हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन में मालिश । उसके बाद चेहरे को साफ कर लें।
मुहांसों पर नींबू को न लगाएं, उससे आपको जलन होगा और मुहांसा बढ़ने की संभावना बढ़ जाएगी।
7. मुल्तानी मिट्टी गोरा होने का घरेलू उपाय
मुल्तानी मिट्टी एक आयुर्वेदिक औषधि है। या शादियों से हमारी त्वचा तथा बालों के लिए उपयोगी साबित हुई है । मुल्तानी मिट्टी से रंग निखरता है।
आप तो जानते ही हैं की मुल्तानी मिट्टी को आसानी से किसी भी किराने तथा जनरल स्टोर से खरीद सकते हैं। और यह कम दाम में उपलब्ध होने वाला एक बेहतर प्रोडक्ट है।
दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी का पाउडर ले, उसमें दो चम्मच गुलाब जल नींबू का रस मिला लें । इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें, चेहरे को साफ कर लें।
मृत कोशिकाओं को हटाकर आपके चेहरे को निखरी,चमकदार तथा मुलायम बना देगा ।
8. चंदन का उपयोग
चंदन का उपयोग पूजा पाठ तथा औषधि के रूप में किया जाता है। परंतु इसका उपयोग चेहरे पर करने से काफी लाभ होता है।
यह चेहरे को ठंडा करता है। ब्लड सरकुलेशन को बढ़ा देता है। चेहरे को गोरा करता है । गोरा होने के अचूक घरेलू उपाय नुस्खे में से ये भी एक है।
एक चम्मच चंदन पाउडर में एक चम्मच गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर लगाएं । 20 मिनट के बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें।
9. केले का प्रयोग
केला हमारे शरीर के लिए अत्यंत उपयोगी है। केला पाचन तंत्र को सुधारने में मदद करता है । चेहरे पर केले का पेस्ट लगाकर चेहरे को चमकदार और गोरा कर सकते हैं।
एक पका केला ले उसे अच्छे से मैश कर लें। उसमें मलाई मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें । चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दे।
थोड़ा सूख जाने पर हल्के हाथों से मसाज करते हुए हटाए, ठंडे पानी से चेहरा साफ कर लें । इस रेमेडी से आपको बेहतरीन परिणाम मिलेगा।
10. बादाम का तेल
बादाम में ज्यादा मात्रा में विटामिन b3 पाया जाता है। बादाम में विटामिन ई की मात्रा भरपूर होती है । बादाम का सेवन करने से शरीर और मस्तिष्क दोनों ही स्वस्थ रहता है।
आपके चेहरे की रौनक को बढ़ाने के लिए बादाम के तेल का इस्तेमाल बहुत अच्छा होगा । प्रतिदिन बादाम का तेल अपनी हथेली में लेकर चेहरे पर लगाएं। इससे चेहरा गोरा तथा चमकदार हो जाएगा।
सलाह :
गोरा होने का बेस्ट तरीका? गोरा होने का अचूक घरेलू उपाय और नुस्खे? Ways to be fair? Home remedies to be fair? अब तो आप इनका जवाब जान गए होंगे।
कौन जानता था कि तुरंत चमकती त्वचा पाना इतना आसान है? आपको बस अपनी रसोई में तोड़फोड़ करनी है।
और एक दिन में चमकती त्वचा के लिए इन घरेलू उपचारों के लिए जो कुछ भी उपलब्ध है । उसका उपयोग करना है। त्वचा को गोरा होने की बेस्ट टिप्स में ये सारे पॉइंट्स शामिल हैं।
इस आर्टिकल में हमने गोरा करने के उपाय बताए हैं। इन उपायों से आपको जल्दी रिजल्ट देखने को मिलेगा । इन के नियमित इस्तेमाल से आप का चेहरा सुंदर और गोरा हो जाएगा।
अपनी रसोई से आप चेहरे को सुंदर बना सकते हैं और इससे आसान और क्या हो सकता है । ऐसे ही बेस्ट स्किन टिप्स जानने के लिए के साथ जुड़े रहिये।