एक ही रात में बाल झड़ने होंगे गारंटी से बंद ? गारंटी से झड़ना बंद हो जाएंगे आपके बाल? Guaranteed to stop hair loss in a single night in Hindi?
बालों का झड़ना बंद करना एक आम समस्या बन चुकी है जो हर उम्र के लोगों में देखी जा रही है । स्ट्रेस, प्रदूषण, गलत खान पान और खराब लाइफस्टाइल की वजह से लोगों के सिर के बाल कम होते जा रहे हैं।
वैसे तो बाजार में तरह तरह के तेल और हेयर मास्क उपलब्ध हैं । लेकिन इनमें से कुछ ही हैं जो समस्या का समाधान करते हैं।
आज के समय में बालो का झड़ना बहुत बड़ी परेशानी है। पहले के समय में एक उम्र में बाल झड़ते थे । लेकिन आज कल तो बच्चो के भी बाल झड़ रहे हैं।
बालो के झड़ने की सबसे बड़ी वजह बहुत ज्यादा स्ट्रेस लेना, खाने में पोषक तत्वों की कमी, बढ़ता प्रदूषण । इन वजहों से बालो की जड़े कमजोर हो जाती हैं। और बाल झड़ने लगते हैं।
हेयर फॉल को रोकने के लिए मार्केट में बहुत सारे शैंपू, तेल की कंपनी वाले दावा करते हैं । इनसे बालो का झड़ना एकदम ही बंद हो जाएगा। लेकिन सभी सही नही होते।
इसलिए आज कुछ बहुत ही असरदार बेस्ट हेयर केयर टिप्स के घरेलू नुस्खों को जानेंगे । जिससे एक ही रात में बाल झड़ने होंगे गारंटी से बंद।
ये भी पढ़ें –
> महिलाओं में बाल झड़ने के कारण
बाल क्यों झड़ता है? Why Does Hair Fall
हमारे बालो के झड़ने की वजह हमारी कुछ गलतियां भी हो सकती हैं । अगर आप भी अपने बालो का झड़ना रोकना चाहते हैं। तो अपनी कुछ आदतों को सुधारना होगा।
हमारे बाल यूं ही नही झड़ते। चलिए जानते है । कहीं आपके भी बाल ऐसी ही गलतियों को वजह से तो नही झड़ रहे हैं।
1. अगर आपका का स्वास्थ्य बहुत दिनो से खराब है। आपको को बीमारी है, टाइफाइड हुआ है, तो आपके बाल झड़ सकते हैं । क्योंकि बीमार होने से शरीर में पोषक तत्वों की कमी हो जाती है।
2. अगर आप कोई दवा खा रहे हैं। या कोई ताकत बढ़ाने वाले दवा पी रहे हैं। और आपके बाल झड़ने लगे तो हो सकता है । दवा में कुछ ऐसा होगा जो आपके बालो को नुकसान पहुंचा सकता है।
3. आपके खाने में अगर पौष्टिक तत्व नही हैं। आप शराब पीते हैं या स्मोकिंग करते हैं । तो इससे आपके शरीर में प्रोटीन विटामिन्स की कमी होती जायेगी। जिससे आपके बाल झड़ने लगेंगे।
ये पढ़ें –
> बालों का झड़ना कम करने के लिए ये फूड्स खाएं
> किस विटामिन की कमी से बाल झड़ते हैं
गारंटी से झड़ना बंद हो जाएंगे आपके बाल

आज के समय में हर कोई अपने गिरते बालो से परेशान है। हमारी खूबसूरती में हमारे बालो का बहुत बड़ा योगदान होता है । लंबे घने खूबसूरत बाल सबको बहुत ही आकर्षित करते हैं।
इसलिए हर किसी की इच्छा होती है। की उसके भी बाल घने हो । Imagine कीजिए आपके बाल बहुत अधिक झड़ गए हैं।
ऐसा सोचने से डर लग जाता है। क्योंकि बालो के बिना कितना भी सुंदर चेहरा हो बेकार हो जाता है।
बालो का झड़ना रोकने के लिए लोग क्या कुछ नही करते । ना जाने कितने प्रकार के शैंपू, तेल, कंडिसनर का इस्तेमाल करते हैं।
जब इन सब से भी बात नही बनती तो हेयर एक्सपर्ट के पास जाते हैं। ना जाने कितने दवा खाते और बालो पर लगाते हैं । लेकिन इससे भी बहुत अच्छा जैसा चाहिए वैसा रिजल्ट नही मिल पता।
लेकिन आज हम आपको जो टिप्स बताएंगे । उससे एक ही रात में बाल झड़ने होंगे गारंटी से बंद।
Read Also – बाल झड़ने में कौन सा तेल लगाना चाहिए
1. लौकी का जूस
अपने बालो को स्ट्रॉन्ग बनाने के लिए। और इसका झड़ना रोकने के लिए । आपको लौकी का जूस पीना होगा। जूस को दिन में दो बार जरूर पीना होगा।
लौकी में आयरन विटामिन्स की मात्रा बहुत अधिक होती है। इससे हमारे बालो को बहुत मजबूती मिलती है । अकसर गर्मी के मौसम में बालो का झड़ना बढ़ जाता है।
इसलिए लौकी का जूस हमारे सिर को ठंडक पहुंचाता है जिससे बालो का झड़ना रुक जाता है।
लेकिन अगर आप लौकी का जूस नही पीना चाहते तो आप इसकी सब्जी के रूप में भी खा सकते हैं । जैसा आपको अच्छा लगे जूस अच्छा लगे तो जूस पीजिए सब्जी अच्छी लगे तो सब्जी बना के खाइए।
दोनो ही तरीको से ये आपके बालो के लिए बहुत ही फायदेमंद हो सकता है । इससे गारंटी से झड़ना बंद हो जायेंगे आपके बाल।
2. नारियल तेल और नींबू
ये बहुत ही असरदार और कारगर नुस्खा है। जिसने भी इस नुस्खे को आजमाया है, उसे इसका बहुत ही अच्छा परिणाम मिला है । बहुत से लोगो में तो एक ही दिन में इसका बहुत ही अच्छा असर दिखा है।
इसके इस्तेमाल से एक ही रात में बाल झड़ना बंद हो जाएंगे। अगर किसी के एक दिन में 200-250 बाल गिर रहे है । और इस नुस्खे का इस्तेमाल किया जाए तो दूसरे दिन 20-30 बाल ही गिरेंगे।
इस बात से आपको समझ आ ही गया होगा की, अगर 3-4 बार इसको किया जाए । तो बालो का झड़ना एकदम ही बंद हो जाएगा।
नारियल तेल और नींबू का पेस्ट बनाने के लिए । आपको एक कटोरी में 3 चम्मच नारियल का तेल, 1चम्मच नींबू का रस निकाल के मिला लें।
इन दोनो के एकदम अच्छे से मिलाएं। जब अच्छे से मिल जाए तो इसे बालो के जड़ों में अच्छे से लगाएं । जड़ों में बहुत ही ध्यान से पूरे सिर में लगाएं।
एक बात का ध्यान रहे पूरे बाल में लगाने से कोई फायदा नही होगा । बल्कि जड़ में लगाने से फायदा होगा।
बालो के झड़ने की सबसे बड़ी वजह हमारे बालो के रोमछिद्र का अधिक खुल जाना । जिससे बालो की जड़े बहुत कमजोर हो जाती हैं।
और अगर आप नींबू और नारियल के तेल को मिला के लगती हैं। तो ये आपके जड़ों को हाइड्रेट करता है । और खुले रोमछिद्र को कसाव परदान करता है।
जो हमारे झड़ते बालो के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है । ये बालो को मजबूत बना के 24 घंटे में बालो का झड़ना रोक देगा।
3. प्याज का रस और सरसों का तेल
इसके लिए आपको 2 प्याज लेना होगा। अगर प्याज का साइज बड़ा है तो एक ही ले लीजिए । प्याज के टुकड़े करके अच्छे से पीस लें।
प्याज के साथ मेहंदी के कुछ पत्तो को भी पीस लें । पीसने के बाद प्याज के जूस में 5-6 बूंद सरसो का तेल मिला लें।
इस मिक्सचर को एक कढ़ाई में डाल के 2 कप सरसों का तेल भी डालना है । उसके बाद इसे 5 से 10 मिनट तक पकाना है।
लेकिन गैस को लो फ्लेम पर ही रखे। वरना मिक्सचर जल भी सकता है । 10 मिनट बाद कढ़ाई को गैस से उतर लें। और इसे ठंडा होने दें।
इसके बाद आपको एक सूती कपड़ा लेके प्याज मेहंदी तेल का जो पेस्ट है । उसे कपड़े पे गिरा के एक कटोरी में छान लें। अच्छे से निचोड़ के सारे तेल को निकाल लें।
एक बार बनाए गए तेल को आप हफ्ते में 2 बार लगा सकते हैं । इस तेल को अपने बालो में अच्छे से मसाज करते हुए लगाएं।
इस नुस्खे को अगर आप 15 दिनो तक कर लेते हैं। तो आपके बाल एकदम ही रुक जाएंगे । और दोबारा कभी नही झड़ेंगे । इस बेमिसाल तरीके से भी एक ही रात में बाल झड़ने होंगे गारंटी से बंद।
4. नारियल का तेल और कपूर
हमारे बालो के लिए नारियल का तेल बहुत अच्छा होता है। यह हमारे बालो को नमी देकर स्ट्रॉन्ग बनाता है । नारियल का तेल हर कोई किसी ना किसी रूप में इस्तेमाल करता है।
क्योंकि इसके फायदे अनेक हैं। लेकिन अगर कपूर के साथ नारियल के तेल को अपने बालो में लगाएंगे। तो आपके बालो का झड़ना एकदम रुक जायेगा। जानते हैं कैसे इसको अपने बालो पर अप्लाई करना है।
एक कटोरी नारियल के तेल को 3 चम्मच ले लें। फिर उसमे कपूर के टुकड़े को पीस के आधा चम्मच डालें । उसके बाद उसमे 5 बूंद नींबू का रस डालें।
इन सबको अच्छे से मिला के अपने हाथों से बालों पर लगाते हुए मसाज करें । मसाज करने के बाद 2 घंटे तक बालो को ऐसे ही छोड़ दें।
उसके बाद जो भी शैंपू आप इस्तेमाल करती हों, उससे अपने बालो को धुल लें । इस नुस्खे से जल्द ही आपके बालो का गिरना एकदम ही रुक जायेगा। और उनका ग्रोथ भी बढ़ेगा।
5. बालों की तेल से अच्छी तरह करें मालिश
बालो के जड़ों का मसाज बहुत जरूरी होता है। इसके लिए आप कोई भी नेचुरल ऑयल ले सकते हैं । जैसे जैतून का तेल, या नारियल का तेल,बादाम का तेल या कनोला का तेल।
इन में से कोई भी तेल लेकर हल्का सा गर्म कर लें । उसके बाद आप रात को सोने से पहले अपने बालो की जड़ों में उंगलियों से तेल को लगाते हुए मसाज करें।
इससे जड़ों को आवश्यक पोषण मिलेगा जिससे आपके बाल मजबूत होंगे । तेल को लगाने के बाद अपने सिर पर हल्का गर्म तौलिए को लपेट लें।
और जब तौलिया ठंडा हो जाए तो उसे दोबारा हल्का गर्म करें और फिर लपेटें। और ऐसे ही सो जाएं । सुबह उठ के नहाते समय अपने बालो को शैंपू से अच्छे से धुल लें।
ऐसा करने पर एक ही रात में बाल झड़ने होंगे गांरटी से बंद । पर पूरी तरह बंद करने के लिए कुछ दिनों तक आपको इसका उपयोग करना चाहिए।
6. केले का हेयर मास्क
केले के बहुत से फायदे हैं। क्योंकि इसमें पोटैशियम, एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन्स पाए जाते हैं । जो बालो का झड़ना बंद कर सकता है।
केला बाजार में हमेशा मिलता है। इसको कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं । आज बताएंगे हेयर मास्क कैसे बनाएंगे।
इसके लिए आप 2 केले ले लीजिए और उसमे 1 चम्मच जैतून का तेल डाल के, 2 चम्मच नारियल का तेल, और 1 चम्मच शहद । एक कटोरी में सभी चीजों को अच्छे से मिला लें।
उसके बाद इस पेस्ट को अपने बालों पर लगाएं। लगाने के आधा घंटे बाद बालो को शैंपू कर लें।
7. दही हेयर मास्क
दही विटामिन्स और प्रोटींस से भरा होता है। इसमें विटामिन D और B बहुत अधिक मात्रा में पाया जाता है । जो हमारे बालो के लंबाई बढ़ने में मदद करता है।
साथ ही दही का हेयर मास्क हमारे बालो के जड़ों को हाइड्रेट करके उसको नमी देता है । साथ ही बालो का झड़ना भी रोकता है। इस नुस्खे के लिए क्या क्या चाहिए।
दही 1 कप लेके उसमे 1 चम्मच सब का सिरका, 1 चम्मच शहद इन सबको 1 कटोरी में मिला लेना है । मिलने के बाद बालो में कंघी करके जड़ों में अच्छे से लगा लें।
15 मिनट तक बालो को ऐसे ही रहने दें। उसके बाद ठंडे पानी से बालो के धुल लें । इस नुस्खे को हफ्ते में सिर्फ 1 बार ही करना होगा।
और 2 बार से ही बाल एकदम सुंदर और सिल्की हो जाएंगे । साथ ही इनका बालों का गिरना गारंटी से बंद हो जाएंगे।
सलाह :
एक ही रात में बाल झड़ने होंगे गारंटी से बंद? गारंटी से झड़ना बंद हो जायेंगे आपके बाल? Guaranteed to stop hair loss in a single night in Hindi? आशा है की, आपको इस सवाल का जवाब मिल गया होगा।
बाल झड़ने से रोकने के लिए ये सारे टिप्स बहुत ही कारगर हैं। 1 रात में तो ये टिप्स आपके बाल पर असर करेंगे पर इतना ही की फिर उसके बाद आपके बाल कभी झड़ेंगे नहीं।
इसके लिए 15-20 दिन एक नियम के अनुसार आपको काम करना होगा। फिर देखिएगा आपके बाल झड़ना एकदम ही कम हो जायेंगे।
ऐसे ही अपने बालों की देखभाल करने के लिए नए नए टिप्स जानने के लिए BeautyVender.com के साथ जुड़े रहिये।