आखिर आखों के नीचे के डार्क सर्कल कैसे हटाए ? Eye Dark Circle को Remove कैसे करें? कौन से हैं वो काम करने वाले घरेलु उपाय जिससे आँखो के नीचे काले घेरे को दूर कर सकें?
हमारे चेहरे की सुंदरता हमारी सुन्दर चमकदार आँखे और बड़ा देती है। और अगर आपकी आँखों के नीचे डार्क सर्कल हो जाये।
तो आपका चहेरा कितना भी सुन्दर हो कितना भी गोरा हो उसकी सुंदरता पर ग्रहण लग जाता है। Eye’s Dark Circle हटाने की बहुत से क्रीम बाजार मे मिलते है। जिनमे ना जाने कितने केमिकल का इस्तेमाल होता है।
उन क्रीमों के इस्तेमाल से आपकी स्किन ख़राब हो सकती है। अगर आप भी डार्क सर्कल से परेशान है तो, अब आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है।
हम आपके लिए लाये है बहुत ही आसान से बिना केमिकल वाले बिना किसी खर्चे के कुछ घरेलु नुस्खे। जिससे आपका डार्क सर्कल (Eye Dark Circle) बिलकुल ही गायब हो जायेगा।
तो चलिए जानते है उन BeautyVender.com पर उन मैजिकल नुस्खों के बारे में।
आँखों के नीचे डार्क सर्कल क्यों होता है?

(Eye Dark Circle Reason) डार्क सर्कल होना बहुत ही नार्मल बात है। लेकिन कई बार ये बहुत बड़ी परेशानी बन जाती है।
आँखों के काले घेरे होने की वजह तो कई हो सकते हैं। पर छोटी मोटी वजह का इलाज आप घर पर ही अपने ऊपर ध्यान देकर कर सकते हैं। तो डार्क सर्कल कैसे हटाए ? जानने से पहले चलिए जानते हैं डार्क सर्कल होने के कारणों को।
1. नींद ना पूरा होना
अगर आप ठीक से नहीं सोते रात में ज्यादा देर तक जगते हैं। और आपकी नींद पूरी नहीं होती ऐसा अगर आप कभी कभी करते है।
तो कोई बात नहीं लेकिन अगर अगर ये आप हर रोज करते है। तो आपको डार्क सर्कल की परेशानी हो सकती है।
आपको हर रोज़ 7-8 घंटा सोना चाहिए। अगर आप नींद पूरी लेंगे तो आपका शरीर भी स्वस्थ रहेगा मूड भी फ्रेश रहेगा।
2. ज्यादा काम करना
अगर आप हद से ज्यादा काम करते है काम को लेके ज्यादा टेंशन लेते है। या किसी भी बात को लेके स्ट्रेस लेते है तो कम कर दीजिये। वरना आपको डार्क सर्कल की परेशानी हो सकती है।
3. कम पानी पीना
पानी हमारे शरीर के लिए बहुत जरुरी होता है। पानी हमारे शरीर को हाइड्रेट करता है।
इसलिए हमें कम से कम दिन में 8 -10 गिलास पानी पीना चाहिए। अगर हम कम पानी पीते है तो, हमें स्किन की बहुत सी प्रॉब्लम हो सकती है। जैसे चेहरे में दाने होना डार्क स्पॉट और डार्क सर्कल का खतरा बढ़ सकता है।
4. ज्यादा पढाई करना
अगर हम बहुत जयादा देर तक बिना रेस्ट किये पढाई कर रहे है। तो हमें ऐसा नहीं करना चाहिए। हम ऐसा बिलकुल नहीं कह रहे की पढ़ना बंद कर दो।
या बहुत कम पढ़ो आप जितना देर पढ़ना चाहते है पढ़े। लेकिन थोड़ी देर रेस्ट करके पढ़े लेकिन पूरी रात जग के बिलकुल ना पढ़े।
अगर आप ऐसा करते है तो आपको बहुत सी परेशानी हो सकती है। जैस सर दर्द, आँखों में दर्द, यादास्त कमजोर होना ये बहुत बड़ी वजह है। डार्क सर्कल होने से अगर बचना चाहती हो तो, जितना हो सके पढाई समय से करें।
5. अच्छा खान पान ना होना
हमारे शरीर को स्वस्थ बनाए रखने के लिए भोजन की आवश्यकता होती है। लेकिन भोजन प्रोटीन विटामिन कैल्शियम युक्त्त होना चाहिए। आजकल लोगो को टेस्टी खाना चाहिए।
लेकिन हमारे शरीर को सिर्फ स्वाद ही नहीं बल्कि पोषक तत्व की भी जरुरत होती है। जो हरी सब्जियों दूध दही अंडे मे भरपूर मात्रा मे पाया जाता है।
ये सब ना खाने की वजह से हमारे शरीर में विटामिन, प्रोटीन की कमी हो जाती है। जिसका असर डार्क सर्कल के रूप मे हमारे चेहरे पे दिखने लगता है। और इससे हमारी सुंदरता फीकी पड़ने लगती है।
आँखों के काले घेरे (डार्क सर्कल) को हटाने के उपाय

डार्क सर्कल को कैसे हटाए? डार्क सर्कल को गायब करने के उपाय क्या है?
अपने चेहरे से बिलकुल ही गायब करने वाले जादुई नुस्खे को जानने का वक़्त अब आ गया है। हम आपको यकीन दिलाते है अगर आपने इन नुस्खों का इस्तेमाल अच्छे से किया।
आपके पुराने से पुराने, गहरे से गहरे डार्क सर्कल एकदम ही ख़तम हो जायेंगे।तो बिना देर किये चलिए जानते है उन नुस्खों के बारे में।
सबसे पहले आप अपने चेहरे को किसी फेस वाश या साबुन से चेहरे को धुल ले। उसके बाद चेहरे को किसी कॉटन {सूती} कपड़े से बिलकुल हल्के हाथ से पोंछ ले।
फिर चेहरे को 5 मिनट तक ऐसे ही अच्छे से सूखने दीजिये। जब आपका चेहरा सूख जाये उसके बाद आप इन नुस्खों का इस्तेमाल कर सकते है।
1. दूध और गुलाब जल से ख़तम करें आँखों के नीचे के काले घेरे
एक कटोरी में आप 2 चम्मच बिना गरम किया हुआ कच्चा दूध ले लीजिये। उसमे 1 चम्मच गुलाबजल मिला लीजिये। अब थोड़ा सा रुई ले लीजिये, रुई को गुलावजल और दूध मे डूबा के थोड़ा सा रुई को निचोड़ दे।
ताकि दूध गुलाबजल रुई से टपके ना। अब रुई को आप अपनी आँखों के नीचे ऊपर जितनी दूरी में डार्क सर्कल है। वहाँ हलके हाथो से लगभग 3 मिनट तक ऐसे ही लगाइये। फिर नार्मल ठंढे पानी से चेहरे को धुल ले।
और बचे हुए मिश्रण को फ्रिज में रख दे। रात में इसे इस्तेमाल कर सकते है, ऐसा दिन में 2 बार करना है। सुबह और रात मे इस नुस्खे को आपको 15 दिनों तक करना होगा, अगर आपको बेस्ट रिजल्ट चाहिए।
लेकिन अगर डार्क सर्कल ज्यादा गहरे ज्यादा काले है। तो आपको 20-25 दिन तक ऐसा करना होगा। अगर आप नियम से ऐसा करते है तो यकीन मानिये, आपके डार्क सर्कल छू मन्तर हो सकते हैं।
और हाँ आप इसे पूरे चेहरे पे भी लगा सकते है। इससे आपकी स्किन एकदम से ग्लो करने लगेगी।
2. कच्चे आलू से 10 दिन में हटाए डार्क सर्कल
आलू बस खाने मे अच्छा नहीं लगता, बल्कि इसके गुण भी बहुत है। आलू से हम अपने चेहरे की सुंदरता बढ़ा सकते है। कैसे बढ़ा सकते है ये जानते है।
कच्चे आलू को धुल के उसको छील लीजिये। उसके बाद उसे पीस लीजिये या कस लीजिये।
अगर आप पीस के करना चाहतें हैं। तो पीसने के बाद आलू के पेस्ट को आँखों के नीचे या जहाँ तक काले घेरे हो वहाँ अच्छे से आलू के पेस्ट को लगा लीजिये।
अब इसे 20 मिनट के लिए ऐसे ही लगा के छोड़ दें। उसके बाद ठन्डे पानी से चेहरे को धुल लें। ऐसा आपको नियमित 15 दिनों तक करना होगा। 1 हफ्ते मे ही आपको असर दिखने लगेगा।
3. बादाम से डार्क सर्कल को रिमूव कैसे करें
बादाम के अनेको फायदे है, ये तो आपको पता ही होगा। आज तक आप इसे याददास्त बढ़ाने के लिए, ताक़त बढ़ाने के लिए, इसको खाए होंगे।
लेकिन मैं आपको बता दूँ, बादाम से हम अपनी सुंदरता को भी बढ़ा सकते है। बादाम से हम डार्क सर्कल (Dark Circle) को गायब कर सकते है। जानते है कैसे 4 बादाम ले लीजिये उसको पीस लीजिये।
फिर उस पेस्ट को डार्क सर्कल पे लगाइये। अच्छे से इसको रात में लगा कर सो जाना है।
सुबह उठ के चहेरे को साबुन या फेस वाश से धुल लेना है। ऐसा आपको 10 दिनों तक करना होगा। फर्क आपको खुद ही नजर आ जायेगा।
4. टमाटर से डार्क सर्कल दूर करें
टमाटर से आप सिर्फ डार्क सर्कल ही नहीं बल्कि, पूरे चेहरे को चमका सकते हैं।
आँखों के नीचे के डार्क सर्कल को एकदम ही गायब करके आपके आँखों को आकर्षक, सुन्दर बना सकता है। कैसे चलिए ये जानते हैं।
पके हुए टमाटर को ले, अब इसे दो भागो में काट लें। अब एक टुकड़े को लेके पूरे चेहरे और आँखों के नीचे हर जगह, टमाटर से अच्छे से गोल गोल घुमाते हुए मसाज करें।
लगभग 5 मिनट तक आपको ये करना है। और डार्क सर्कल पे थोड़ा ज्यादा देर करें। फिर इसे 10 मिनट तक सूखने की लिए छोड़ दें। उसके बाद चेहरे को धो लें। इससे चेहरे में अलग ही ग्लो आ जायेगा।
ऐसा 10 दिनों तक करने से आपके चेहरे के दाग धब्बे भी ख़तम हो जायेंगे और डार्क सर्कल भी।
5. खीरे से हटाएँ आँखों के काले घेरे
ये बहुत ही आसान और कारगर नुस्खा है। इसमें आपको कुछ ज्यादा नहीं करना है। बस खीरे को लीजिये उसको छीलिये और गोल गोल काट लीजिये।
लेकिन पतला काटियेगा अब इन टुकड़ो को अपनी आँखों के चारो तरफ हलके हाथो से घुमाइए। थोड़ी देर ऐसा करने के बाद उन टुकड़ो को आँखों पर रख के लेट जाइये।
15 मिनट तक उसके बाद चेहरे को धुल लीजिये। ऐसा आपको 10-15 दिनों तक करना होगा फर्क आपको नजर आने लगेगा।
सलाह :
हमने आपको जो भी नुस्खे बताएं है डार्क सर्कल कैसे हटाए पर। वो जरूर काम लेकिन अगर आप हमारे बताये नियमो के अनुसार नहीं इस्तेमाल किये तो नहीं काम करेगा।
पहले आप इन नुस्खों को हमारे बताये नियमानुसार इस्तमाल कीजिये फिर फर्क देखिये। और अगर आप नियम से सब करते है। फिर भी कोई फर्क नहीं पड़ता तो हो सकता है।
आपको अंधरुनि दिक्कत हो सकती है कोई बीमारी या कमजोरी। उम्मीद करते है हमारे नुस्खे आपके लिए लाभकारी होंगे।