चेहरे को गोरा और सुंदर बनाने के लिए उपाय? चेहरे को गोरा बनाने के घरेलू उपाय? क्या करें चेहरे का गोरापन कैसे बढ़ाएं? How To Get Fair Skin in Hindi? Home Remedies to make face fair and beautiful in Hindi?
धूल, मिट्टी की वजह से भी चेहरा का रंग फीका पड़ जाता है। इसके लिए फेस पर जमी गन्दगी को दूर करने के उपाय पढ़े । ये आपके काम आ सकता है।
अगर आपको कहीं जाना है तो आप रातों रात गोरा होने के उपाय को अपना सकती हैं । काले चेहरे को गोरा कैसे करें? गोरा रंग चाहिए? तो अगर बताए गए सारे बेस्ट स्किन केयर टिप्स को को अच्छे से पढ़िएगा।
सुंदर चेहरे के लिए क्या करें? गोरा कैसे होते हैं

चेहरे को सुन्दर बनाने के लिए आपको घरेलू औषधियों का उपयोग करना होगा । ये औषधियां आपके घर पर ही मिल जाएंगी। इससे पहले अपने चेहरे को क्लीन करें।
सिर्फ ऐसे ही आपको किसी चीज को नहीं लगा लेना है । हाथ, पैर और चेहरे को गोरा करने के उपाय और पूरी विधि को आपको बारी बारी से जांनने की जरुरत है।
तो देर किस बात की चलिए जानते है। अपने स्किन को गोरा और सुन्दर बनाने के बेस्ट घरेलू उपाय।
ये भी पढ़ें – घर पर मेकअप कैसे करें की मेकअप न लगे और सुन्दर भी दिखे
1. नारियल के तेल से गोरापन पाएं
नारियल का तेल एक प्राकृतिक वरदान है इसके अनेकों गुण हैं। नारियल का हर भाग गुणों से भरपूर होता है।
नारियल के पानी के फायदों के बारे में आपको पता ही होगा। इसके पानी को पीने से शरीर में पानी की कमी जल्द ही पूरी हो जाती है । और इससे आपके शरीर का रंग भी निखरता है।
अब जानते हैं नारियल के तेल के गुणों के बारे में । नारियल का तेल हमारे स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसे लगाने से बहुत सी Skin Problems दूर हो जाती हैं।
1.1. नारियल तेल के अनोखे फायदे
- नारियल का ड्राई स्किन और नॉर्मल स्किन वालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है । इससे रूखी त्वचा बहुत ही मुलायम हो जाती है।
- हम बता दें,नारियल का तेल बहुत ही अच्छा मॉइश्चराइज का काम करता है।
- नारियल का तेल ठंडा होता है। इसलिए अगर आपको कहीं जलन हो रही है, या जल गया है। तो घाव पे आप नारियल का तेल लगा सकती हैं। इससे जलन में आराम मिलेगा।
पढ़ें – चेहरे पर चमक पाने के जादुई उपाय
1.2. नारियल तेल से चेहरे को गोरा करें
आपको ये जान के हैरानी होगी कि नारियल के तेल से आप अपने चेहरे को गोरा कर सकती हैं। आज तक आप नारियल तेल का इस्तेमाल बालो में लगने के लिए की होंगी।
लेकिन आज हम आपको बताएंगे । की कैसे नारियल के तेल में दूध और एलोवेरा जेल मिला के चेहरे को दूध जैसा सफेद गोरा बना सकती हैं।
इसके लिए आपको एक कटोरी में 1 चम्मच नारियल तेल, 2 चम्मच कच्चा दूध,1 चम्मच एलोवेरा जेल लेके अच्छे से मिलना है।
उसके बाद इस मिश्रण को अपने चेहरे पे हल्के हाथों से लगाते हुए मसाज करना है। इसे आप अपने पूरे शरीर पर भी लगा सकती हैं।
इसे आपको लगा के 15 मिनट के लिए छोड़ देना है। उसके बाद फेस को अच्छे से धुल लेना है।
इस नुस्खे को 10 दिनों तक करिए। उसके बाद आप देखेंगी आपका चेहरा कितना गोरा कितना चमकदार हो गया है।
ये पढ़ें – रात को चेहरे पर क्या लगाकर सोना चाहिए
2. शहद का उपयोग सुन्दर चेहरे के लिए
शहद सिर्फ खाने के लिए या कॉर्नब्रेड के लिए ही नहीं है। बल्कि शहद आपकी त्वचा करके उसको भरपूर पोषण देता है।
आपको पता है शहद मॉइस्चराइजर (Moisturizer) और मुँहासे को ठीक करने के काम भी आता है । पर अभी हम जानेंगे शहद का उपयोग करके कैसे चेहरा को गोरा बनाया जा सकता है।
सबसे पहले आपको ताजा शहद लाना है क्योंकि उसमे स्वस्थ बैक्टीरिया होते हैं। अब आप शहद को पूरे चेहरे पर लगा लें । इसे लगभग आप 10-15 मिनट तक चेहरे पर लगे रहने दे और फिर धो लें।
और अगर आपके चेहरे पर मुंहासे भी हैं। तो शहद में थोड़ा दालचीनी मिलकर मुंहासे वाले हिस्सों पर लगा लें।
अगर अगर मुंहासे ज्यादा और ज़िद्दी हैं तो आप चेहरे के पिम्पल्स कैसे हटाए पढ़ सकती हैं।
अब आपको बता दें, शहद प्राकृतिक रूप से आपकी त्वचा को एक्सफोलिएट करता है । और मृत कोशिकाओं को दूर करके चेहरे को गोरा और सुन्दर बनाने में मदद करता हैं।
3. हल्दी से पाएं गोरा चेहरा
गुणों की खदान है हल्दी । इसमें एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबायोटिक गुण पाए जाते हैं। जब भी हमारे यहां किसी को चोट लगती है तो लोग तुरंत हल्दी वाला दूध पिलाते हैं।
क्योंकि इससे हमारे शरीर में खून का संचार बहुत तेजी से होने लगता है और खून जमता नहीं है । हल्दी को दूध में मिलाकर पीने से दर्द में भी आराम मिलता है।
हल्दी में मौजूदा तत्व हमरे स्किन के लिए बहुत ही अधिक फायदेमंद होते हैं । और क्या आपको पता है? हल्दी से हमारे शरीर का चेहरे का रंग निखरता है।
चलिए जानते हैं किस तरह आप हल्दी जैसे घरेलू सामान से फेशियल जैसा निखर पा सकती हैं?
इसके लिए आपको चाहिए 1 चम्मच शहद और 2 चुटकी हल्दी । शहद में मौजूदा तत्व हमारी त्वचा को हाइड्रेट करके उसे चमकीला बनाता है।
इन दोनो को अच्छे से मिला लेना है । मिलने के बाद इस पेस्ट को अपने चेहरे गले पर अच्छे से लगाएं और 10 मिनट के लिए छोड़ दें।
उसके बाद ठंडे पानी से फेस को क्लीन कर लें। इसको 15 दिनों तक करना है । फर्क आपको 2 दिन में ही नजर आने लगेगा। चेहरा गोरा करने में ये बहुत मददगार है।
4. बेकिंग सोडा स्क्रब
बेकिंग सोडा का इस्तेमाल खाने की चीजों में किया जाता है। इससे आटे में खमीर उठाने के लिए डाला जाता है।
इसमें एक्सफोलियेंट नमक तत्व पाया जाता है। जो हमारी स्किन डेड सेल्स को हटाने का काम करता है । साथ ही हमारी स्किन को गोरा भी बनाता है। कैसे ये जानते हैं?
लेकिन सोडा में थोड़ा पानी मिला के घोल तैयार कर लें । और इस पेस्ट को अपने चेहरे पर रगड़ते हुए लगाएं।
आप लेकिन सोडा से अपने चेहरे का स्क्रबिंग (Scrubing) भी कर सकती हैं । इसके लिए 1 चुटकी बेकिंग सोडा के साथ 1 चम्मच शहर लेके मिला लेना है। और अपने चेहरे को स्क्रब करना है।
5 मिनट तक ऐसा करती रहें, उसके बाद धुल लिजिए। इस आपको हफ्ते में 3 बार ही करना है। क्योंकि अगर आप ज्यादा इसका इस्तेमाल करेंगी । तो आपकी स्किन डैमेज हो सकता हैं।
बेकिन सोडा (Baking Soda) बहुत हार्ड होता है। हफ्ते में 2 बार इसे शहद के साथ लगाएं। और देखिए कमाल कैसे आपका चेहरा गोरा हो जायेगा।
5. जैतून का तेल से चेहरा गोरा करें
जैतून के तेल में बहुत से प्राकृतिक गुण पाए हैं। इसमें विटामिन ए, विटामिन डी और e पाए जाते हैं।
बच्चो की मालिश जैतून के तेल से की जाती है। जिससे उनके शरीर पोषण मिलता है और उनके शरीर में मजबूती आता है । जैतून के तेल में एंटीऑक्सीडेंट गुण होता है जो हमारी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है।
जैतून के तेल से आप अपने शरीर को पोषण तो मिलता ही है । लेकिन क्या आपको पता है की जैतून के तेल से आप अपने चेहरे को गोरा भी कर सकती हैं। कैसे जानते हैं?
जैसा की आपको पता है जैतून के तेल में विटामिन e मात्रा अधिक होती है। और इसमें एंटीऑक्सीडेंट गुण होता है । जो स्किन को जवां बनाए रखने में और स्किन को चमकाने में मदद करता है।
और इसे इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है । रात में सोने से पहले आपको अपने फेस को साबुन या फेसवॉश से धुल लेना है।
क्योंकि दिन भर में न जाने कितने धुल मिट्टी हमारे चाहते पा चिपके रहते हैं। इसलिए रात को सोने से पहले चेहरे को जरूर धूलें।
उसके बाद 1 चम्मच जैतून के तेल में 1चम्मच बादाम के तेल को मिलाइए । बादाम में भी विटामिन e बहुत अधिक होता है । इस मिश्रण को अपने चेहरे पा लगा के गोल गोल घुमाते हुए मसाज करना है।
मसाज आपको 5 मिनट करना है। उसके बाद सो जाइए । सुबह उठ के अच्छे से फेसवॉश से अपने चेहरे को धुल लिजिए।
इस नुस्खे को आपको 1 हफ्ते करना होगा और आपका चेहरा एकदम स्मूथ और गोरा हो जायेगा।
6. चंदन, बादाम और नारियल तेल
चंदन के गुण तो सभी जानते हैं । चंदन का इस्तेमाल हर Beauty Products में लगभग किया जाता है। चंदन से हम महकती चमकती त्वचा मिलती है । और वहीं बादाम में विटामिन e पाया जाता है । जो स्किन को नमी के साथ साफ भी करता है।
अब जानते हैं नारियल पानी के गुण नारियल पानी हमारी त्वचा को पोषण के साथ हाइड्रेट करने का काम करता है।
ये तीनो गुण वाले जब एक साथ मिल जायेंगे । तो आपकी स्किन जवां खूबसूरत दिखेगा। चलिए जानते हैं कैसे इसका इस्तेमाल करना है?
इसका इस्तेमाल बहुत ही आसान है । आपको एक कटोरी में 1चम्मच चंदन पाउडर लेना है और 1 चम्मच बादाम का तेल। बादाम का तेल आपको मार्केट में आसानी से मिल जायेगा।
अब इसमें डालिए 1 चम्मच नारियल पानी । इन तीनो का पेस्ट बना लें। और अपने फेस पर अच्छे से लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें। उसके बाद फेस को क्लीन कर लिजिए।
इस तरह आपको 7 दिनों तक लगाना है। ध्यान रहे इसे दिन में एक ही बार लगाना है । 2 दिन ही आपका चेहरा सुन्दर होकर चमकने लगेगा।
सलाह :
चेहरे को गोरा और सुंदर बनाने के लिए घरेलू उपाय? How To Get Fair Skin in Hindi? अब तो आपको इसका हल मिल गया होगा।
काले चेहरे को गोरापन बढ़ा देंगे ये सारे उपाय। आपको इसे बस नियमित रूप से इस नुश्खे का उपयोग करना है।
एक बात और कोई भी चीज तुरंत काम नहीं करती। और सबकी अलग अलग स्किन होती है । जिसके हिसाब से अलग अलग समय पर ये नुस्खे काम करेंगे।
ऐसे ही Best Skin Care Tips In Hindi इन हिंदी में जानने के लिए BeautyVender.com के साथ जुड़े रहिये।