बाल गिरने और regrowth के लिए घर उपचार कैसे करें? बालों को रिग्रोथ करने के घरेलू उपाय? How to do Home Remedies for Hair Fall and Regrowth in Hindi?
आपको भी अगर हेयर फॉल की प्रोब्लम है। तो बालों को घना बनाने के लिए ये फूड्स खाएं बाल लम्बे हो जायेंगे। और आप बाजार के प्रोडक्ट को छोड़कर घरेलू नुस्खों को आजमाना चाहते हैं।
हम आपके लिए बहुत ही असरदार नुस्खे लाएं हैं। इनसे आपको को हानि नही होगी। आपके बालों का गिरना बंद हो जाएगा।
बारिशों के मौसम में हेयर फॉल की प्रोब्लम बहुत बढ़ जाती है । इस मौसम में सभी को अपने बालो का बहुत ध्यान देना चाहिए।
क्योंकि अगर एक बाल झड़ना शुरू हो हुए तो बहुत प्रोब्लम हो सकती है । धीरे धीरे बाल झड़ते रहेंगे। तो जल्द ही आप गंजे भी हो सकते हैं।
और अगर आप इससे बचना चाहते हैं। तो जैसे ही आपके बाल झड़ना शुरू हुए हो । तुरंत ही उसपे ध्यान दें।
और अगर बाल अधिक झड़ रहे हैं तो आप परेशान मत होइए । हम आपके लिए बहुत ही असरदार और फायदेमंद घरेलू नुस्खे लाएं हैं । इनके ना तो कोई साइड इफेक्ट्स हैं और ना ही कैमिकल युक्त।
आप बेफिक्र होकर इनका इस्तेमाल कर सकते हैं। चलिए जानते हैं बाल गिरने और regrowth के लिए घर उपचार कैसे करें?
ये भी पढ़ें –
> बालों का झड़ना कैसे बंद करें घरेलू उपाय
> महिलाओं के सिर के बाल क्यों झड़ते हैं
बालों को रिग्रोथ करने के घरेलू उपाय?

बालों का झड़ना, बालों का पतला होना और गंजे पैच को उनकी शुरुआत से ही रोकना बहुत महत्वपूर्ण है।
अगर आप अपने बालों की गुणवत्ता में सुधार करना चाहते हैं । और बालों के झड़ना रोकना चाहते हैं तो, इन घरेलू उपचारों का विकल्प चुनें।
अपने बालों का आपको खास ख्याल रखना चाहिए। शुरुआत में ही अगर आपके बाल झड़ना शुरू हुए हैं तो उनको रोकें । वरना धीरे धीरे आपके खूबसूरत बाल पूंछ जैसे होते देर नहीं लगेगी।
अगर आप अपने हेयर फॉल को बंद करना चाहते हैं तो, हमारे बताएं गए बाल गिरने और regrowth के लिए घर उपचार के घरेलू नुस्खों को आजमाएं।
ये पढ़ें –
> बालों के लिए सबसे अच्छा तेल कौन सा है
> कम उम्र में बाल झड़ने के कारण क्या क्या हैं
1. प्याज का रस से बाल regrowth करें
प्याज का रस पुराने जमाने से ही लोग बालो के लिए बहुत ही अच्छे औषधि के रूप में करते थे । इससे हमारे बालो का ग्रोथ बहुत तेज होता है।
ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें सल्फर मौजूद होता है। जो हमारे बालो की जड़ों को उत्तेजित करने का काम करता है । जिससे बाल जल्दी उगने लगते हैं । प्याज के रस से स्मेल आती है।
लेकिन जैसे ही इसे लगाने के बाद आप अपने बालो को धुलेंगी। आपके बाल पहले जैसे हो जायेंगे । स्मेल एकदम ही गायब हो जाएगा । जानते हैं, प्याज के रस को कैसे अप्लाई करना है?
इसके लिए आप प्याज को लेकर छिल के काट लें। और पीस लें आप चाहें तो कद्दूकस भी कर सकती हैं । उसके बाद प्याज को अच्छे से निचोड़ के सारे रस को निकल लें।
और अपने बालों की जड़ों में मसाज करते हुए लगाएं। 15 मिनट बालो को ऐसे रहने दें । उसके बाद शैंपू कर लें। बालों को रिग्रोथ करने का ये अच्छा घरेलू उपाय है।
2. सेब का सिरका
एप्पल विनिगर (Apple Vinegar) हमारे सिर के स्किन को क्लीन करने का काम करता है । जिससे बालों की जड़े अच्छे से पोषण पा सके । यह हमारे बालों का PH को संतुलित रखता है । जिससे बालों के ग्रोथ की गति तेज होती है।
इस नुस्खे के लिए आपको आधा लीटर पानी लेना है । और उसमे 2 ढक्कन या 3 चम्मच सेब का सिरका मिला के अच्छे से घोल लेना है।
इस घोल को लगाने से पहले आपको अपने बालों को शैंपू करना है । उसके बाद आखिरी में बनाए हुए घोल को अपने सिर पर गिराए।
इसके बाद आपको सिर पर पानी नही डालना है। इससे आपके बाल बहुत ही सिल्की और शाइनी हो जायेंगे । और इसे आपके बालों का गिरना ही नही रुकेगा । बल्कि बालों का ग्रोथ भी होगा।
Read Also –
> किस विटामिन की कमी के कारण बाल झड़ते हैं
> क्या खाने से बाल झड़ना बंद होंगे
3. मेथी है बाल गिरने का उपाय
मेथी से झड़ रहे बाल एकदम ही रुक जाते हैं। यही नही नए बाल भी जमने लगते हैं । मेथी तो सभी के किचन में आसानी से मिल जायेगा । यह बहुत ही असरदार साबित हो सकता है।
क्योंकि इसमें प्रोटीन के साथ साथ निकोटिनिक एसिड भी पाया जाता है । प्रोटीन विटामिन से भरा खाना इसलिए खाना चाहिए । क्योंकि इससे हमारे बाल स्वस्थ सुंदर घने बनते हैं।
मेथी बहुत ही अच्छी जड़ी बूटी है। 3 चम्मच मेथी को मिक्सर में थोड़ा सा पानी डाल के पीस लें । ध्यान रहे पानी उतना ही लेना है जितने से अच्छा पेस्ट बन सके।
और इस पेस्ट में 1चम्मच नारियल का तेल मिलाएं। उसके बाद अच्छे से घोल लें । फिर इस पेस्ट को अपने बालों की जड़ों पर अच्छे से लगाएं । और 30 मिनट के लिए छोड़ दें। उसके बाद शैंपू से बालों को धूल लें।
यह नुस्खा बहुत ही कारगर है। इससे बालों का झड़ना भी रुकेगा। और बालो का ग्रोथ भी होगा । यही नही इससे आपके बाल सफेद नही होंगे।
बाल गिरने और regrowth के लिए घर पर ये उपचार एक अच्छा तरीका हो सकता है।
4. आंवला से बालों को लम्बा करें
आंवला विटामिन सी से भरपूर होता है। यह हमारे बालों के लिए नेचर का बहुत बड़ा गिफ्ट है । आवले से बाल बहुत ही स्ट्रॉन्ग और शाइनी होते हैं । इससे बाल काले और लम्बे भी होते हैं।
आवले में पोषक तत्व भरे होते हैं। जैसा कि आपको पता है, इसमें विटामिन सी पाया जाता है । यह बालो की जड़ों को मजबूती प्रदान करता है। और इनका ग्रोथ भी बढ़ता है।
इस नुस्खे के लिए अगर आपके पास आवले का पाउडर है तो उसे 2 चम्मच ले लें । और अगर पाउडर नही है तो, कच्चे आंवले को पीस के उसके रस को निचोड़ लें।
अब 2 चम्मच आंवले के रस लेकर उसमे 2 चम्मच ही नींबू के रस को भी मिलाएं । और इस घोल को अपने बालो की जड़ों में अच्छे से लगाएं।
अब बालों को सूखने के लिए छोड़ दें। जब बाल सुख जाएं तो, हल्के गुनगुने पानी से बालों को धुल लें । इस नुस्खे से 100% आपके बालों का झड़ना रुक जायेगा । और बालों का ग्रोथ भी तेज होगा।
5. बेकिंग सोडा से बालों को रिग्रोथ करें
सोडा खूबसूरत घने लम्बे बालों के लिए बहुत आसान नुस्खा है । इस नुस्खे के लिए आपको बेकिंग सोडा को 3 चम्मच लेके थोड़े से पानी में घोल लें।
उसके बाद इन मिक्सचर को रख दें। और अपने बालों को शैंपू से धूल लें । उसके बाद बेकिंग सोडा के घोल को अपने बालों की जड़ों पर उंगलियों से लगाएं । और 5 मिनट बाद अपने बालो को अच्छे से धुल लें।
सोडा हमारे बालों के जड़ी को हाइड्रेट करने का काम करता है। जिससे बालों का गिरना बंद हो जाता है । और गिरे हुए बालों की जगह नए बाल भी निकलने लगते हैं।
6. ग्रीन टी है बालों को घर उपचार
ग्रीन टी एंटीऑक्सीडेंट से भरा हुआ होता है। जिससे बालों का ग्रोथ भी बहुत अच्छा होता है।
आज हम आपको इस्तेमाल किए हुए ग्रीन टी बैग्स से कैसे, बालों को हेयर फॉल मुक्त और बालों का ग्रोथ तेज करवा सकते हैं। ये बताएंगे।
इसके लिए आपको सिर्फ उसे किए गए टी बैग्स को लेना है। और अपने बालों की जड़ों पर अच्छे से लगा देना है । उसके बाद 1 घंटा बालों को ऐसे ही रहने दें । बाद में अपने बालों को ठंडे पानी से बालो को धुल लें।
7. करी पत्ता से बाल का ग्रोथ बढ़ाएं
करी पत्ता तो सभी के किचन में मिल जायेगा और अगर नही तो आप मार्केट से ले सकते हैं । करी पत्ते में बालों को सफेद होने से रोकने की मात्रा होती है।
इससे बालों का रिग्रोथ भी बहुत तेज होता है । ये बालों की जड़ों को मजबूत बना के बालों का झड़ना रोकता है।
करी पत्ते में एंटीऑक्सीडेंट, बीटा कैरोटिन, और प्रोटीन जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं । इन सभी से हमारे बाल स्ट्रॉन्ग होते हैं।
आपको 10-15 करी पत्ता को लेके नारियल के तेल में या जो भी आप अपने बालों में लगती हैं । उसमे डाल के 5 मिनट तक उबालें।
उसके बाद इसे ठंडा होने दें। जब तेल ठंडा हो जाए तो करी पत्ते को निकाल दें। और तेल से अपने सिर की अच्छे से मसाज करें । और मसाज करने के 2 घंटे बाद शैंपू से अपने बालों को धुल लें।
धुलने के बाद कंडीशर लगाएं। इस नुस्खे को करने से बालों की जड़े मजबूत होंगी । और उनका ग्रोथ बहुत अच्छा होगा । बालों को रिग्रोथ करने का ये बेस्ट घरेलू उपाय हो सकता है।
8. कंडिशनर बनाकर बालों का गिरना रोकें
केमिकल वाला कंडिशनर इस्तेमाल करने की बजाए घर पर ही अपना कंडिशनर तैयार करें । इसके लिए अंडे में दही मिलाएं, और इस मिश्रण को अपने स्कैल्प और बालों पर लगाएं।
5 से 10 मिनट के लिए इस मिश्रण को बालों पर लगा रहने दें और फिर पानी से धो लें।
आज हम आपको बताएंगे की कैसे आप खुद अपना कंडीशनर बना सकते हैं । इसमें कोई कैमिकल नही होगा । ना ही कोई साइड इफेक्ट्स।
आपको 1 अंडे को लेना है। और अंडे को फोड़ के अंदर का सब एक कटोरी में निकाल लें । अब इसमें 3 चम्मच दही डाल के अच्छे से फेंट लें । अब आप का कंडीशनर तैयार है।
इसको अपने बालों में अच्छे से बराबर से लगा लें और 10 मिनट के लिए रहने दें । उसके बाद पानी से अच्छे से अपने बालों को धुल लें।
इससे आपके बालों को पोषण भी मिलेगा। बालों का झड़ना रुक जाएगा । यही नही आपके बाल एकदम स्मूथ सिल्की हो जाएंगे।
9. कंघी सही ढंग से करें
ये कोई नुस्खा नही हैं बल्कि बहुत ही अच्छा टिप्स है। जिससे आप अपने बालों को टूटने से बचा सकती हैं । लोग अक्सर गलत तरीके से बालों को कंघी करते हैं । जिससे बाल खींचते हैं। उसे टूटने लगते हैं।
इसके लिए आपको जानना होगा की, कंघी करने का सही तरीका क्या है? इसके लिए आपको सबसे पहले बालों के जड़ से कंघी करना नही शुरू करना है।
पहले उलझे बालों को सिरे से सुलझाते हुए कंघी करें। जब लट सुलझ जाएं। तभी बालों की जड़ों से कंघी करें । इस तरीके से कंघी करने से बालों का टूटना और झड़ना कम हो जायेगा।
सलाह :
बाल गिरने और regrowth के लिए घर उपचार कैसे करें? बालों को रिग्रोथ करने के घरेलू उपाय? How to do Home Remedies for Hair Fall and Regrowth in Hindi?
अब आपको इन सवालों का जवाब मिल गया होगा । ये सारे घरेलू नुस्खे बाल गिरने से रोकेंगे भी और बालों का ग्रोथ भी बढ़ाने में बहुत मदद करेंगे।
ये सारे उपाय बहुत कारगर हैं। इनका इस्तेमाल आपको बताये अनुसार सही ढंग से करना है । ऐसे ही अपने बालों की देखभाल करने के लिए BeautyVender.com से जुड़े रहिये।